अब आजम की राजनीति का अंत : नवेद मियां

भास्कर समाचार सेवा
रामपुर। पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां ने कहा है कि आजम खां को गरीबों पर जुल्म की सजा मिल रही है। इस सजा से ऐसे तानाशाहों को सबक हासिल करना चाहिए जो ताकत के नशे में खुद को खुदा समझने लगते हैं। हाईकोर्ट ने आजम पर जो टिप्पणियां की हैं वो आजम और उनके परिवार के मुंह पर तमाचा हैं। पूर्व मंत्री नवेद मियां बुधवार को धमोरा स्थित जिला कांग्रेस अध्यक्ष धर्मेंद्र देव गुप्ता के कार्यालय पर आयोजित बैठक में शामिल हुए, जिसमें उन्होंने आजम खां पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 40 पन्ने के फैसले में हाईकोर्ट ने कहा है कि आजम अपने सपनों को पूरा करने के लिए जौहर यूनिवर्सिटी के नाम पर कारोबारी की तरह काम करते रहे। इस मामले में कई जगह ठगने जैसा काम किया गया है। नवेद मियां ने कहा कि हाईकोर्ट ने बिल्कुल सही कहा है कि आजम ने यूनिवर्सिटी की स्थापना और संचालन के लिए अवैध व गलत तरीकों को भी इस्तेमाल किया। यूनिवर्सिटी को अपनी जागीर समझा और इसी नाते स्थाई कुलाधिपति बन गए।
नवेद मियां ने कहा कि अल्लाह की लाठी बेआवज होती है, लेकिन जब पड़ती है तो जुल्म करने वालों का हश्र आजम जैसा ही होता है। जमानत मिलने पर खुश होने वाले यह समझ लें कि अब आजम की राजनीति का अंत हो गया है। उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक और अपराधिक सोच रखने वाले आजम और उनके परिवार के लिए कांग्रेस में भी कोई स्थान नहीं है।
इस मौके पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष धर्मेंद्र देव गुप्ता ने जिले में कांग्रेस की मजबूती पर बल देते हुए सभी का आभार व्यक्त किया। बैठक में शहर अध्यक्ष नोमान खां, मिलक के ब्लॉक अध्यक्ष जीवेंद्र गंगवार, पूर्व मंत्री के पीआरओ काशिफ खां, जिला महासचिव अकरम सुल्तान, सभासद हसीब खां, वेदराम यादव, महेंद्रपाल यदुवंशी, जगदीश अवस्थी, दामोदर गंगवार, अनिल गंगवार, नन्हें खां, असलम खान, बादाम सिंह, लालता प्रसाद आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

रेलवे ग्रुप – डी की नई भर्ती मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन मेरठ में शहीद इंस्पेक्टर सुनील कुमार का अंतिम संस्कार किया गया। कुंभ में कौन-सी माला बेच रही मोनालिसा सुभाष चंद्र बोस के चार बड़े संदेश Delhi Metro Viral Video : अंग लगा दे रे गाने के साथ सेलिब्रेट की होली #delhimetro #viralvideo #holi