JEE ही नहीं ये एग्जाम भी खोलते है B.Tech करने का दरवाजा, चेक कर लें लिस्ट

अगर आप B.Tech में एडमिशन का सपना देख रहे हैं और पूरी तरह JEE पर ही निर्भर हैं, तो एक बार रुककर सोचिए। JEE जरूर एक बड़ा और अहम एंट्रेंस एग्जाम है, लेकिन हर साल इसमें लाखों छात्र शामिल होते हैं और सीटें सीमित होती हैं। ऐसे में सिर्फ JEE के भरोसे बैठना जोखिम भरा हो सकता है। समझदारी यही है कि JEE के साथ-साथ दूसरे इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम्स के लिए भी आवेदन किया जाए।

अच्छी बात यह है कि देश में कई नेशनल और स्टेट लेवल एंट्रेंस एग्जाम हैं, जिनके जरिए नामी सरकारी और प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिला मिल सकता है। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ प्रमुख विकल्पों के बारे में—

WBJEE

जो छात्र पश्चिम बंगाल में B.Tech करना चाहते हैं, उनके लिए WBJEE एक बेहतरीन विकल्प है। यह राज्य स्तरीय परीक्षा है, जिसके माध्यम से सरकारी और निजी दोनों तरह के इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन मिलता है। परीक्षा आमतौर पर ऑफलाइन मोड में होती है और इसमें मैथ्स, फिजिक्स और केमिस्ट्री से सवाल पूछे जाते हैं। अगर आप पश्चिम बंगाल के टॉप कॉलेजों में पढ़ने का सपना देख रहे हैं, तो WBJEE का फॉर्म जरूर भरें।

VITEEE

वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (VIT) देश की जानी-मानी प्राइवेट यूनिवर्सिटी है। इसके वेल्लोर, चेन्नई, भोपाल और अमरावती कैंपस में B.Tech एडमिशन के लिए VITEEE कराया जाता है। यह नेशनल लेवल का कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम है। बेहतरीन प्लेसमेंट, आधुनिक लैब्स और मजबूत अकादमिक सिस्टम के कारण यह परीक्षा छात्रों के बीच काफी लोकप्रिय है।

BITSAT

BITS पिलानी, गोवा और हैदराबाद देश के टॉप इंजीनियरिंग संस्थानों में गिने जाते हैं। यहां दाखिले के लिए BITSAT नाम की ऑनलाइन परीक्षा होती है। इस एग्जाम में स्पीड और कॉन्सेप्ट की मजबूत पकड़ बेहद जरूरी होती है। अगर आपकी तैयारी अच्छी है और आप प्रीमियम इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ना चाहते हैं, तो BITSAT आपके लिए शानदार मौका हो सकता है।

MHT CET

महाराष्ट्र में B.Tech एडमिशन के लिए MHT CET एक अहम परीक्षा मानी जाती है। इसके जरिए राज्य के कई नामी इंजीनियरिंग कॉलेजों में सीट मिलती है। यह परीक्षा आमतौर पर अप्रैल-मई के बीच आयोजित होती है। महाराष्ट्र के छात्रों के साथ-साथ अन्य राज्यों के उम्मीदवार भी इसके माध्यम से अच्छे कॉलेजों में दाखिला ले सकते हैं।

SRMJEEE

SRM इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी में B.Tech और इंटीग्रेटेड M.Tech कोर्स में एडमिशन के लिए SRMJEEE कराया जाता है। यह एक ऑनलाइन परीक्षा है। SRM यूनिवर्सिटी अपनी इंटरनेशनल एक्सपोजर, आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर और मजबूत प्लेसमेंट रिकॉर्ड के लिए जानी जाती है।

KIITEE

KIIT यूनिवर्सिटी, भुवनेश्वर में इंजीनियरिंग कोर्सेज में एडमिशन के लिए KIITEE एग्जाम लिया जाता है। यह भी एक नेशनल लेवल की ऑनलाइन परीक्षा है। यहां पढ़ाई के साथ-साथ स्कॉलरशिप, बेहतर कैंपस लाइफ और ऑल-राउंड डेवलपमेंट के मौके मिलते हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें