JPC में नहीं स्वीकार हुआ एक भी संशोधन, जानिए ‘वक्फ बिल’ पर किसने क्या कहा?

Waqf Amendment Bill : कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कि भाजपा बताए कि इनकी पार्टी में कितने अल्पसंख्यक सांसद हैं। आज देश में अल्पसंख्यकों की ऐसी दशा हो गई कि सरकार को धर्म का सर्टिफिकेट देना पड़ेगा। सात हजार साल से पुराना सनातन और इससे भी पुराना ये देश जहां हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं।

 गौरव गोगोई ने कहा कि जेपीसी में विपक्ष के एक भी संशोधन को स्वीकार नहीं किया गया। मैंने ऐसी जेपीसी नहीं देखी जहां एक भी क्लॉज पर चर्चा नहीं की। आप इस संशोधन बिल से देश को क्या मैसेज देना चाहते हैं। आप उस कौम पर आप दाग लगाना चाहते हैं जिसमें लगभग दो लाख उलेमा शहीद हुए।

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि केंद्रीय मंत्री रिजीजू ने यूपीए सरकार को लेकर जो कुछ भी सदन में कहा कि वो सरासर झूठ है। गोगोई ने मांग की सरकार इसे साबित करे। गौरव गोगोई ने इस बिल को संविधान के मूल ढांचे पर आक्रमण बताया और कहा कि इनका पूरा भाषण हमारे संघीय ढांचे पर आक्रमण था।

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि केंद्रीय मंत्री रिजीजू ने यूपीए सरकार को लेकर जो कुछ भी सदन में कहा,वो सरासर झूठ है। गोगोई ने मांग की सरकार इसे साबित करे। गौरव गोगोई ने इस बिल को संविधान के मूल ढांचे पर आक्रमण बताया और कहा कि इनका पूरा भाषण हमारे संघीय ढांचे पर आक्रमण था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई