उत्तर रेलवे ने बढ़ाई दिल्ली – शामली स्पेशल ट्रेन की अवधि, 23 और 24 नवंबर तक चलेगी सेवा

नई दिल्ली। पूरे भारत वर्ष में त्योहारों, शादी-ब्याह के मौसम और धार्मिक आयोजनों में बढ़ने वाली यात्रियों की भीड़ को देखते हुए उत्तर रेलवे ने 2 महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं। बता दें कि पहली शुरुआत दिल्ली जंक्शन से शामली के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन की अवधि बढ़ाई गई है, साथ ही दूसरी गुरु तेग बहादुरजी के 350 वें शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में दिल्ली जंक्शन से नंगल डैम के लिए विशेष एक्सप्रेस रेल सेवा शुरू की गई है। इन दोनों सेवाओं का उद्देश्य यात्रियों को निर्बाध, सुरक्षित व सुविधाजनक यात्रा उपलब्ध कराना है।


इस दौरान उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि स्पेशल ट्रेन दिल्ली जंक्शन–शामली की अवधि बढ़ाकर 23 नवंबर तक कर दी गई है। इसके विपरीत दिशा में चलने वाली ट्रेन शामली–दिल्ली जंक्शन स्पेशल को 24 नवंबर तक बढ़ाया गया है।


रेलवे विभाग ने यह निर्णय यात्रियों की बढ़ती मांग और दिल्ली–पश्चिम यूपी रूट पर बढ़ते यातायात को देखते हुए लिया गया है। इसी क्रम में शामली, बागपत, मुजफ्फरनगर और आसपास के जिलों के यात्रियों के लिए सोशल ट्रेने लंबे समय से एक महत्वपूर्ण परिवहन साधन रही है। त्योहार और विवाह सीजन के दौरान इन रूटो पर अत्यधिक भीड़ है। ऐसे में ट्रेन की अवधि बढ़ने से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी उपाध्याय ने बताया कि गुरु तेग बहादुरजी के 350वें शहीदी दिवस पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए उत्तर रेलवे ने दिल्ली जंक्शन–नंगल डैम–दिल्ली जंक्शन के बीच विशेष एक्सप्रेस सेवा की घोषणा की है। यह स्पेशल ट्रेन विशेष सेवा 22 नवंबर से 25 नवंबर तक चलाई जाएगी, ये ट्रेन अपने मार्ग में सोनीपत जं, पानीपत जं, कुरुक्षेत्र जं, अंबाला छावनी जं, साहिबजादा अजितगढ़, न्यू मोरिंडा जं. व आनंदपुर साहिब जैसे प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी।

इन इलाकों से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के नंगल डैम और आनंदपुर साहिब जाने की संभावना रहती है, उन्होंने कहा कि ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा पर निकलने से पहले वे एनटीईएस ऐप या रेलवे हेल्पलाइन 139 के माध्यम से ट्रेन संचालन की अपडेट जानकारी अवश्य प्राप्त करें, ये दोनों विशेष सेवाएं यात्रियों की बढ़ती जरूरतों को ध्यान में रखते हुए शुरू की गई हैं, साथ ही जरूरत पड़ने पर आगे और कदम उठाए जाएंगे।


रेलवे के इन दोनों फैसलों से रोजाना आने-जाने वाले यात्रियों, विद्यार्थियों, व्यापारियों और श्रद्धालुओं को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। रेलवे का दावा है कि यह पहल न सिर्फ यातायात दबाव को कम करेगी, बल्कि यात्रियों के लिए सुरक्षित और समयबद्ध यात्रा सुनिश्चित करेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें