भास्कर समाचार सेवा
टूंडला। एन.सी.आर.एम.यू.टूंडला के पदाधिकारियों ने सहायक सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल टूंडला से मुलाक़ात की और उनको अवगत कराया कि रेलवे स्टेशन अंडर पास ब्रिज के अंदर बदमाशो एंव बाहरी अराजक तत्वो द्वारा कर्मचारियो को आए दिन रात्री के समय रोका जाता है एंव उन्हे लूटने का प्रयास किया जाता है | इस तरीके की घटनाओ को रोका जाये एंव इस पर पूरी तरह से अंकुश लगाने की व्यवस्था की जाए | जिससे रात के समय अंडर ब्रिज से कर्मचारियो को आने जाने मे किसी भी परेशानी व कठनाई का सामना न करना पड़े। यूनियन ने सहायक सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल टूंडला से अनुरोध किया कि इस तरह की होने वाली घटनाओ पर अबिलम्ब अंकुश लगाया जाये जिससे कर्मचारी भय मुक्त होकर रेल का कार्य सुचारु रूप से कर सके। ज्ञापन को देने मे मुख्य रूप से श्री बलराम सरदार सिंह जयकिशन अजवानी केपी सिंह ,अशोक कुमार कर्दम पुष्पेंद्र कुमार दीपक शर्मा आदि उपस्थित रहे।