
Noorpur : नगर के धामपुर रोड स्थित एसआर हेल्थकेयर सेंटर में मई माह में नवजात शिशु को बेचे जाने के प्रकरण में पुलिस ने थाना कोतवाली देहात के गांव औरंगजेबपुर उर्फ मंगोलपुरा निवासी जावेद अली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बता दें कि 19 अगस्त को थाना हीमपुर दीपा के गांव छोईया नंगली निवासी करन सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि 13 मई को उसकी पत्नी रुकमेश ने एसआर हेल्थकेयर सेंटर में एक बेटे को जन्म दिया था।
आरोप है कि 28 मई को प्रसूता की अस्पताल से छुट्टी होने के बाद भी परिजनों को बच्चा नहीं दिया गया। आरोप है कि अस्पताल संचालक ने स्टाफ के साथ मिलकर बच्चे को बेच दिया। पुलिस इस मामलें में पूर्व में अस्पताल संचालक व नवजात शिशु को खरीदने वाले दंपती को जेल भेज चुकी है। उक्त मामलें में पुलिस ने करीब आधा दर्जन लोगों पर मामला दर्ज किया था।पुलिस अब तक कई आरोपियों को जेल भेज चुकी है।










