Noida : घर की बालकनी से गिरकर संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

Noida : उत्तर प्रदेश के नोयडा में ईकोटेक- 3 थाना क्षेत्र के हल्द्वानी गांव मे रहने वाले 30 वर्षीय युवक की घर की बालकनी से नीचे गिरने की वजह से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान नवरत्न निवासी गांव बदरका थाना छतारी जिला बुलंदशहर के रूप में हुई है। युवक फिलहाल हल्द्वानी में किराये पर रहता था। वह कोतवाली क्षेत्र के धर्मकांटे पर काम करता था।

थाना ईकोटेक 3 के प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने बताया कि देर रात रात को नवरत्न नशे की हालत में बालकनी से गिर गया, उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि जांच में पता चला है कि मृतक नवरत्न का अपनी पत्नी से विवाद हुआ था। घरेलू कलह के चलते उसकी पत्नी घर छोड़कर अपनी बहन के पास चली गई थी। इसके बाद नवरत्न बीते दो दिनों से किराये के मकान में अकेला रह रहा था। पड़ोसियों ने भी बताया कि नवरत्न पिछले कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान दिखाई दे रहा था। आशंका है नशे की हालत में संतुलन बिगड़ने से वह बालकनी से नीचे जा गिरा होगा। वहीं परिजनों का आरोप है कि युवक की हत्या कर शव को बालकनी से फेंका गया है। फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें