Noida : रोडरेज मामले के दो वांछित आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में गोली लगी

Noida : नाेएडा के थाना दादरी क्षेत्र में रोडरेज (सड़क पर गाड़ी चलाते समय गुस्सा) के चलते एक युवक की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में वांछित दो आराेपिताें काे मंगलवार सुबह पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। दोनों पैर में गाेली लगने से घायल हुए हैं। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) सुधीर कुमार ने बताया कि आज सुबह को थाना दादरी पुलिस बैरियर लगाकर चेकिंग कर रही थी, तभी कैमराला गांव में हरकेश और मोहित के ऊपर हुए घातक हमले के मामले में वांछित दाे आराेपिताें के मोटरसाइकिल से जीटी रोड से जारचा की तरफ जाने की जानकारी मिली। सूचना के आधार पर चेकिंग कर रही पुलिस ने दो माेटर साइकिल सवाराें काे आते देखा। पुलिस ने जब उन्हें रुकने का इशारा किया तो वे रुकने की बजाए पुलिस टीम पर माेटर साइकिल सवार गोली चलाते हुए भागने लगे। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगने से घायल हाेकर गिर पड़े।

एएसपी ने बताया कि घायलाें की पहचान प्रशांत भड़ाना पुत्र गजब सिंह निवासी सिकंदराबाद बुलंदशहर तथा प्रशांत उर्फ सीटू पुत्र विजेंद्र निवासी ग्राम कैमराला के रुप में हुई हैं। दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इनके पास से पुलिस ने अवैध हथियार और मोटरसाइकिल बरामद किया है। उन्होंने बताया कि इस घटना में शामिल अन्य बदमाशों की तलाश की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि कपिल प्रधान पुत्र चमन सिंह निवासी ग्राम कैमराला ने सोमवार सुबह को थाना दादरी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके चचेरे भाई मोहित 32 पुत्र धर्मवीर और उनके दोस्त हरकेश उर्फ झंडू 32 पुत्र जतन सिंह कार में सवार होकर रविवार की रात डेढ़ बजे के करीब कैमराला गांव जा रहे थे। जहां राजवीर के घर के सामने कुछ अज्ञात लड़के एक कार से पहुंचे। उन्होंने उसके भाई की कार रूकवाई और चचेरे भाई मोहित और हरकेश के ऊपर लाठी डंडों से जानलेवा हमला कर भाग गए। गंभीर हालत में उन्हें उपचार के लिए ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां हरकेश की मौत हो गई है। वहीं मोहित की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। इसी घटना के उपराेक्त दाे आराेपिताें काे पुलिस ने मुठभेड़ मंगलवार काे गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़े : बस्ती शहर में ठंड का कहर: जनजीवन अस्त-व्यस्त, आवागमन और कारोबार पर पड़ा व्यापक असर

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें