नोएडा: राष्ट्रवादी नवनिर्माण दल द्वारा जिला स्तरीय पदाधिकारी बैठक एवं वाहन वितरण कार्यक्रम का आयोजन

नोएडा, गौतमबुद्ध नगर: सेक्टर-132 स्थित The Lavanya by Diamond Crown Banquets में आज राष्ट्रवादी नवनिर्माण दल के तत्वावधान में जिला स्तरीय पदाधिकारी बैठक एवं वाहन वितरण कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर भारी संख्या में पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं समर्थक उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि की गरिमामयी उपस्थिति
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती अनु त्यागी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, राष्ट्रवादी नवनिर्माण दल रहीं। उनकी उपस्थिति ने न केवल कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाया, बल्कि संगठन में महिलाओं की सक्रिय और सशक्त भूमिका को भी उजागर किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि “राष्ट्रवादी नवनिर्माण दल महिलाओं को केवल भागीदारी ही नहीं, बल्कि नेतृत्व प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।”

उन्होंने सभी जिला अध्यक्षों को आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव-2027 से पूर्व अपने-अपने जनपदों में 5 लाख नए सदस्य बनाने का संकल्प दिलाया। साथ ही कार्यकर्ताओं को प्रेरित करते हुए कहा कि पार्टी आगामी निकाय चुनाव-2026 एवं विधानसभा चुनाव-2027 में प्रत्येक सीट पर मजबूती से चुनाव लड़ेगी।

संगठन विस्तार एवं चुनावी तैयारी
बैठक में संगठन विस्तार, चुनावी रणनीति और संगठन की जमीनी गतिविधियों पर विस्तृत चर्चा हुई। इस अवसर पर जिला अध्यक्षगणों को चारपहिया वाहनों का वितरण भी किया गया, जिससे संगठनात्मक कार्यों को और गति मिले तथा पार्टी की विचारधारा को गाँव-गाँव और शहर-शहर तक पहुँचाया जा सके।

श्रीकान्त त्यागी की बढ़ती लोकप्रियता
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने राष्ट्रवादी नवनिर्माण दल के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष मा. श्रीकान्त त्यागी जी की लोकप्रियता पर प्रकाश डाला। वक्ताओं ने कहा कि उनकी निर्भीक राजनीतिक शैली, जनसेवा के प्रति समर्पण और त्यागी-भूमिहार-ब्राह्मण समाज के गौरव को प्रतिष्ठित करने की उनकी निरंतर मुहिम ने उन्हें उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक मज़बूत विकल्प के रूप में स्थापित किया है।

मज़बूत सामाजिक आधार
बैठक में यह भी रेखांकित किया गया कि त्यागी-भूमिहार-ब्राह्मण समाज, जो पश्चिम उत्तर प्रदेश में लगभग 65 लाख तथा पूर्वांचल में 55 लाख की आबादी रखता है, प्रदेश की 200 से अधिक विधानसभा सीटों पर निर्णायक प्रभाव रखता है। यही कारण है कि राष्ट्रवादी नवनिर्माण दल इस समाज को अपना मज़बूत सामाजिक आधार मानते हुए संगठन को लगातार सुदृढ़ कर रहा है।

ये भी पढ़ें: बहराइच: खुटेहना की सहकारी समिति बदहाल, मरम्मत की मांग

बहराइच: सड़क की उपेक्षा से सड़क हादसों का खतरा, ग्रामीणों ने प्रशासन से की शिकायत

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें