नोएडा पुलिस ने 8 बांग्लादेशी नागरिकों को किया गिरफ्तार, फर्जी दस्तावेज बरामद

नोएडा थाना सेक्टर 39 पुलिस ने 8 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को पिलर नंबर 82, सलारपुर दादरी रोड से पकड़ा गया। दिल्ली-एनसीआर में अवैध रूप से भारत में रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है। इसी संदर्भ में दिल्ली, गाजियाबाद और नोएडा पुलिस अपने-अपने क्षेत्रों में छानबीन कर रही है। अब तक इस अभियान में कई बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

गुरुवार को नोएडा थाना सेक्टर 39 पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए 8 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोहम्मद फखरु‌द्दीन उर्फ रोनी (20), रिहान (22), मोहम्मद मौमीन (23), मोहम्मद कामरूल (18), मोहम्मद क्य्यूम उर्फ रिपोन (24), रविउल इस्लाम (24), राशिल (19) और सोहेल राणा (20) के रूप में हुई है। इन आरोपियों के पास से 6 फर्जी आधार कार्ड और 1 फर्जी पैन कार्ड बरामद किया गया है। पुलिस ने इनके खिलाफ धारा 336(3)/340(2) बीएनएस और 14(ए) विदेशी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

यह कार्रवाई बांग्लादेशी नागरिकों के फर्जी दस्तावेजों के साथ गंभीर पहचान संबंधी मामलों पर कड़ी निगरानी और सतर्कता का परिणाम है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इस प्रकार के अभियान के तहत गौतमबुद्ध नगर जिले के विभिन्न हिस्सों में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान की जा रही है, और उन्हें गिरफ्तार करके वापस भेजने की तैयारी की जा रही है।

पुलिस के मुताबिक, कई ऐसे बांग्लादेशी नागरिक हैं जो भारत में अवैध रूप से आकर अपना आधार कार्ड बनवाकर विभिन्न स्थानों पर रहकर काम कर रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई