नाेएडा पुलिस ने 15 बदमाशाें काे किया गिरफ्तार, अवैध हथियार और मादक पदार्थ बरामद

नोएडा : गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट ने विभिन्न जगहों से साेमवार की बीती रात 15 आराेपिताें काे गिरफ्तार किया है। इनके पास से अवैध हथियार, मादक पदार्थ आदि बरामद किए गए हैं।

थाना बादलपुर प्रभारी अमित भड़ाना ने मंगलवार काे बताया कि बीती रात एक सूचना का आधार पर पुलिस टीम ने अरविंद पुत्र भूरा को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से एक अवैध चाकू बरामद किया गया है। पूछताछ में उसने अवैध चाकू लेकर लूटपाट करने की नीयत से घूमने की बात बताई है।

थाना फेस-2 के प्रभारी विंध्याचल तिवारी ने बताया कि बीती रात पुलिस ने विकास कुमार कुशवाहा को चाकू समेत गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि आराेपित औद्योगिक क्षेत्र में अवैध हथियार लेकर चोरी करने की नीयत से घूम रहा था। थाना फेस-3 के प्रभारी ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि पुलिस ने मतीन खान को अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। थाना ईकोटेक-3 के प्रभारी ने बताया कि बीती रात को पुलिस ने सूचना के आधार पर तेजवीर को 20 पाउच देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया किया है। उन्होंने बताया कि महिला उप निरीक्षक पूनम बघेल ने भी बीती रात को एक सूचना पर प्रेमपाल को 15 पव्वा देशी शराब समेत गिरफ्तार किया है।

थाना सूरजपुर प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि अरशद पुत्र अली मोहम्मद को एक किलो 500 ग्राम अवैध गांजा के साथ पकड़ा गया है।उन्होंने बताया कि पूछताछ में आराेपित के काफी दिनों से अवैध गांजा बेचने की बात कबूल की गई है। थाना सेक्टर 20 के प्रभारी डीपी शुक्ला ने बताया कि सूचना के आधार पर उप निरीक्षक चंद्र प्रकाश शर्मा ने अंकुर पुत्र मांगू को 42 पाउच देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। थाना सेक्टर 24 के प्रभारी विद्युत गोयल ने 30 पव्वा देशी शराब के साथ संतोष पुत्र विश्राम सिंह को गिरफ्तार किया है। थाना जारचा पुलिस ने एक सूचना के आधार पर गौरव राणा को 28 पव्वा देशी शराब समेत गिरफ्तार किया है। थाना नॉलेज पार्क के निरीक्षक सर्वेश कुमार सिंह ने बताया कि मनीष कुमार को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से पुलिस काे 30 पव्वा शराब बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि उप निरीक्षक चेतन चौधरी ने 32 पाउच देशी शराब के साथ छत्रपाल को गिरफ्तार किया है।

इसी तरह थाना सेक्टर-113 के प्रभारी कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि सूचना के आधार पर थाना पुलिस ने सर्फाबाद गांव के पास से एक देशी तमंचा और कारतूस के साथ सुमन घोष पुत्र लक्ष्मण घोष को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आराेपित ने अवैध हथियार से लूटपाट करने की फिराक में घूमने की बात कही। थाना प्रभारी ने बताया कि एक अन्य मामले में पुलिस ने मैनपुरी जिले के निवासी देवांश यादव उर्फ हनी को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से एक अवैध पिस्टल बरामद किया है।

दनकौर थाना प्रभारी मुनेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात सूचना के आधार पर जुबेर अंसारी को एक देसी तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि उपनिरीक्षक वीरेंद्र कुमार ने फिरोज को गिरफ्तार किया है। उसके पास से पुलिस ने एक देसी तमंचा और कारतूस बरामद किया है।

ये भी पढ़ें: बहराइच: खुटेहना की सहकारी समिति बदहाल, मरम्मत की मांग

बहराइच: सड़क की उपेक्षा से सड़क हादसों का खतरा, ग्रामीणों ने प्रशासन से की शिकायत

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें