
नोएडा। सेक्टर-126 में एक युवती ने थाने में पड़ोसी के खिलाफ पीछा करने और छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी शेरा लगातार उसका पीछा करता है और रास्ता रोकता है जिससे वह काफी डर गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
सेक्टर-126 क्षेत्र में रहने वाली युवती ने थाने पहुंचकर पुलिस से मनचले के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है। आरोप है कि आरोपित किराएदार आए दिन रास्ता रोककर छेड़छाड़ करता है। घटना छह जून की है।
पुलिस ने शिकायत पर जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर आरोपित को तलाशना शुरू कर दिया है। पीड़िता गांव में ही पिछले दो वर्ष से एक व्यक्ति के मकान में किराए पर रहती है।
रास्ता रोक कर करता है छेड़छाड़
उनका आरोप है कि पड़ोस में किराए पर रहने वाला शेरा बाजार आते-जाते पीछा करता है। वह कभी भी रास्ता रोक कर खड़ा हो जाता है। कई बार युवती ने आरोपित को गलत हरकत करने से मना भी किया, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं है।
छह जून को भी युवती जरूरी काम से बाहर जा रही थी। तभी आरोपित ने उसका सरकारी ठेके वाले रास्ते पर काफी दूर तक पीछा किया। इससे पीड़िता काफी डर गई। उसने अपने साथ अनहोनी होने की चिंता जाहिर की है।
यह भी पढ़े : Udhampur Accident : CRPF का ट्रक खाई में गिरा, तीन जवानों की मौत, 15 घायल