
ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक तीन कोतवाली क्षेत्र में एक युवक ने लिव-इन में रहने वाली महिला की चाकू से गर्दन रेतकर हत्या कर दी। आरोपी मुकीम ने पत्नी और बच्चों के विरोध के कारण लिव-इन पार्टनर को किराए के कमरे में ले जाकर इस भयानक वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद आरोपी मुकीम को गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद किए हैं।
घटना शुक्रवार रात की है, जब निर्माण विहार कालोनी में युवक ने महिला की गर्दन पर चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी। महिला की पहचान शबनम (37), पत्नी साबूतदीन, ग्राम हैबतपुर कोतवाली बिसरख के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि शबनम पिछले काफी समय से कालोनी में मुकीम के साथ किराए के कमरे में लिवइन में रह रही थी।
पुलिस ने बताया कि आरोपी मुकीम निवासी मोहल्ला मेवातियान कोतवाली दादरी है। महिला और आरोपी के बीच लिवइन का रिश्ता था, लेकिन जब उसके पति और बच्चों ने इसका विरोध किया, तो मुकीम ने महिला को किराए के कमरे में ले जाकर इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस को आसपास के लोगों की सूचना मिली थी, जिसके आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और घटना स्थल से आवश्यक साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस की टीम ने आरोपी मुकीम को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है।