
नोएडा। नाेएडा के नॉलेज पार्क में स्थित फायर स्टेशन पर कार्यरत एक फायरमैन ने बुधवार सुबह अपने बैरक में पंखे से फंदे के सहारे फांसी लगाकर जान दे दी। शव फंदे से लटका देखकर अन्य फायर कर्मियाें काे जानकारी हुई। सूचना पर नाॅलेज पार्क थाना पुलिस पहुंची और शव काे कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई की।
पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि 2016 बैच के फायरमैन संदीप कुमार (35) मूल रूप से जनपद बागपत का रहने वाला था। मौजूदा समय में संदीप नॉलेज पार्क फायर स्टेशन में तैनात थे। आज सुबह उनका शव नॉलेज पार्क स्थित फायर स्टेशन के बैरक में पंखे से फंदे से लटका मिला। सूचना पाकर मौके पर नाॅलेज पार्क पुलिस पहुंची और फायरमैन कर्मी काे फंदे से नीचे उतार कर शारदा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस जांच में पता चला है कि मृतक फायरमैन संदीप के माता-पिता की पूर्व में मौत हो चुकी है और वह अविवाहित था। यहां वह सिविल सर्विसेज की तैयारी भी कर रहे थे, जिसकी हाल ही में परीक्षा होनी थी।












