
Noida Fire : नोएडा में फेज वन थाना क्षेत्र के सेक्टर-10 स्थित टावर के अंदर बुधवार दोपहर 12 बजे फर्नीचर की दुकान में भीषण आग लग गई। घटना के दौरान तीन मंजिला टावर में फंसे चार-पांच लोग सुरक्षित बाहर निकल आए।
आग लगने की सूचना पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी अपनी टीम के साथ छह दमकल वाहन लेकर मौके पर पहुंचे। अग्निशमन कर्मियों ने ब्रीदिंग एनालाइजर किट पहनकर आग बुझाने का काम शुरू किया।
टावर के सबसे ऊपर वाले तल पर आग इतनी भयंकर थी कि अग्निशमन कर्मियों को एक घंटे से अधिक समय तक कड़ी मेहनत करनी पड़ी। मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि टावर के अंदर चार फर्नीचर की दुकानें हैं। इनमें दो कर्मचारी काम कर रहे थे, जबकि अन्य कमरे में तीन लोग मौजूद थे।
आग की तेज लपटें देखकर कर्मचारी घबरा गए। अचानक फर्नीचर की दुकान से आग की लपटें तेजी से फैलने लगीं। कुछ सेकंड में धुआं और आग टावर के अन्य हिस्सों में भी फैल गई। भीषण आग देखकर कर्मचारी घबरा गए।
शुरुआत में उन्होंने पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता प्राप्त नहीं हुई। अग्निशमन कर्मियों ने दोनों तरफ से हाउस पाइप लगाकर आग बुझाने का प्रयास किया, जिसमें उन्हें एक घंटे से अधिक समय लगा।
सीएफओ का कहना है कि आग लगने के समय किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है। सभी लोग समय रहते बाहर निकल आए थे। बचाव कार्य के दौरान अग्निशमन कर्मियों ने अतिरिक्त स्टेशन से भी चार दमकल गाड़ियां मंगवाईं, जिनसे आग पर काबू पाया गया।
यह भी पढ़े : बिहार SIR वोटर के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा- ‘एंटी वोटर और अलगाववादी है ये जांच’