Noida Fire : नोएडा की इस सोसायटी में लगी भीषण आग, चारों ओर फैला धुएं का गुबार

Noida Fire : नोएडा के सेक्टर 107 स्थित ग्रेट वैल्यू शरणम सोसायटी में शनिवार दोपहर करीब 12 बजे भीषण आग लग गई। आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है, लेकिन संभावना है कि शॉर्ट सर्किट से यह घटना हुई है। दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने में सफल रही। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, पर सोसायटी को नुकसान हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सीएफओ प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि सोसायटी के बाहरी हिस्से में बने अंडर कंस्ट्रक्शन टीनशेड में आग लगी थी। फायर यूनिट की तीन गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग को नियंत्रित किया। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन प्रारंभिक जांच शॉर्ट सर्किट की ओर संकेत कर रही है। सोसायटी की रखरखाव टीम ने भी पाइप की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया।

इससे पहले, बृहस्पतिवार शाम को ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क कोतवाली क्षेत्र के कौशल्या रेजिडेंस के पास एक बस में अचानक आग लग गई थी। चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। स्थानीय लोगों की मदद से 10 मिनट में आग पर काबू पा लिया गया। एफएसओ विनोद कुमार पांडेय ने कहा कि शुरुआती जांच में पता चला है कि बैटरी में शॉर्ट सर्किट के कारण यह घटना हुई थी।

यह भी पढ़े : Bihar Election : क्या चिराग पासवान मान गए? मांझी कहां फंसा रहें पेंच? दिल्ली में हो रहा भाजपा नेताओं का जुटान…

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें