Noida Accident : सड़क पर रॉन्ग साइड चल रही BMW कार ने स्कूटी सवार तीन को मारी टक्कर, बच्ची की मौत, दो घायल

Noida Accident : नोएडा में एक तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार ने भीषण हादसा किया है। घटना में, एक विपरीत दिशा से आ रही बीएमडब्ल्यू 520डी ने स्कूटी सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी, जिसमें पांच वर्षीय बच्ची आयत की मौत हो गई। गुल मोहम्मद अपनी बेटी आयत को चाइल्ड पीजीआई अस्पताल ले जा रहे थे, तभी यह दुखद दुर्घटना हुई। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

सेक्टर 45 सदरपुर खजूर कॉलोनी के निवासी गुल मोहम्मद की बेटी आयत को शनिवार को उल्टी-दस्त हो गए थे। वह रात लगभग साढ़े बारह बजे अपनी स्कूटी पर आयत और राजा के साथ अस्पताल ले जा रहे थे।

इस दौरान, गेट नंबर तीन के पास हरियाणा नंबर वाली बीएमडब्ल्यू 520डी मॉडल की कार विपरीत दिशा से आ रही थी। तेज गति और लापरवाही से चलाते हुए, चालक ने गुल मोहम्मद की स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में तीनों सड़क पर गिर गए और घायल हो गए, साथ ही स्कूटी भी क्षतिग्रस्त हो गई।

यह भी पढ़े : Nawada Firing : बिहार में फिर चली गोलियां! नवादा में बाइक सवार 6 बदमाशों ने तोबड़तोड़ फायरिंग की, लाइव वीडियो आया सामने

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें