शारदा नहर में गिरी किशोरी का दूसरे दिन भी नहीं लगा सुराग, एसडीआरएफ टीम की तलाश जारी

बाराबंकी। जिले के बड्डूपुर कोतवाली क्षेत्र में शारदा नहर में गिरी किशोरी का दूसरे दिन भी सुराग नहीं लगा है। एसडीआरएफ टीम स्थानीय पुलिस के साथ दिनभर शारदा नहर में कई किलोमीटर दूर तक उसे खोजते रहे, लेकिन किशोरी का कोई पता नहीं चल सका।

आपको बता दें कि बड्डूपुर कोतवाली क्षेत्र के भगौली गांव के बृजेश कुमार की दो पुत्री लक्ष्मी उर्फ जूली 16 वर्ष पारुल 7 वर्षीय दोनों बहने सोमवार शाम 5 बजे शारदा नहर पर शौच के लिए गई थीं, तभी पैर फिसलने से लक्ष्मी उर्फ जूली शारदा नहर में डूब गई। छोटी बहन ने घर पहुंचकर परिजनों को बताया।

परिजनों की सूचना पर स्थानीय पुलिस गोताखोरों की मदद से शारदा नहर में खोजा, लेकिन कोई पता नहीं चल सका था। मंगलवार स्थानीय पुलिस के साथ एसडीआरएफ टीम भगौली पुल से कई किलोमीटर दूर तक किशोरी को खोजती रही लेकिन देर शाम तक किशोरी का कोई पता नहीं चल सका।

इस संबंध में भगौली चौकी इंचार्ज कालिका प्रसाद ने बताया कि मंगलवार पूरा दिन एसडीआरएफ खोजती रही, लेकिन किशोरी का कोई पता नहीं चल सका। बुधवार को एसडीआरएफ किशोरी को खोजेंगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें