ना सिंगल, ना डबल- सिर्फ चौके-छक्के! ये हैं IPL के 8 धाकड़ शतकवीर

आईपीएल में शतक लगाने वाले बल्लेबाज तो कई रहे हैं, लेकिन ऐसे बल्लेबाज जिन्होंने सिर्फ चौके-छक्कों की मदद से ही अपनी इनिंग में 100 या उससे ज्यादा रन बना दिए, उनकी संख्या बस 8 है। साल 2008 में आईपीएल की शुरुआत हुई थी और अब 2025 तक आते-आते सिर्फ 8 ही खिलाड़ी ये खास कारनामा कर पाए हैं। यानी बिना सिंगल-डबल पर ज़्यादा निर्भर हुए, सिर्फ बाउंड्रीज से शतक पूरा करना- ये आसान काम नहीं।

तो आइए डालते हैं एक नज़र उन 8 विस्फोटक बल्लेबाज़ों पर जिन्होंने सिर्फ छक्के और चौकों से शतक पूरा किया है:

1. क्रिस गेल

छक्के-चौकों से सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल के नाम है।

  • 2013 में RCB की ओर से खेलते हुए 175 रन की पारी में उन्होंने 13 चौकों और 17 छक्कों की मदद से 156 रन बाउंड्री से बनाए थे।
  • इससे पहले 2012 में 128 रन की इनिंग में उन्होंने 106 रन, और
  • 2015 में 115 रन की पारी में 100 रन सिर्फ चौके-छक्कों से बनाए थे।

2. ब्रेंडन मैक्कुलम

आईपीएल की ओपनिंग नाइट (2008) में KKR के लिए खेलते हुए

  • मैक्कुलम ने 158 रन की पारी में 10 चौके और 13 छक्के जड़े थे।
  • इस तरह उन्होंने 118 रन बाउंड्री से बटोरे।

3. अभिषेक शर्मा

2025 में पंजाब किंग्स के खिलाफ

  • अभिषेक शर्मा ने 141 रन की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें उन्होंने 14 चौके और 10 छक्के लगाकर 116 रन बाउंड्रीज से बनाए।

4. एबी डिविलियर्स

मिस्टर 360 ने दो बार ये कारनामा किया:

  • 2016 में 129 रन की इनिंग में 10 चौके और 12 छक्कों से 112 रन,
  • और 2015 में 133 रन की पारी में 19 चौके और 4 छक्कों से 100 रन बाउंड्रीज से बनाए।

5. यशस्वी जायसवाल

2023 में उन्होंने 124 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें

  • 16 चौके और 8 छक्के शामिल थे,
  • जिससे उन्होंने 112 रन बाउंड्री से बटोरे।

6. सनथ जयसूर्या

आईपीएल 2008 में

  • मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए 114 रन की पारी में
  • उन्होंने 9 चौके और 11 छक्के मारे और 102 रन बाउंड्रीज से जोड़े।

7. ऋषभ पंत

2018 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ

  • 128 रन की इनिंग में उन्होंने 15 चौके और 7 छक्के लगाए
  • और 102 रन सिर्फ बाउंड्री से बनाए।

8. क्विंटन डि कॉक

2022 में लखनऊ सुपरजायंट्स की ओर से खेलते हुए

  • डि कॉक ने 140 रन की पारी में 10 चौके और 10 छक्के मारे
  • और 100 रन बाउंड्री से बटोरे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर