कोई न छूटे अबकी बार, शिक्षा है सबका अधिकार: कासगंज में बीईओ के निर्देशन में निकली स्कूल चलो अभियान रैली

  • विकास खंड पटियाली के छात्र छात्राओं ने निकाली रैली

कासगंज। जनपद में इन दिनों अप्रैल माह में नए सत्र के आरम्भ होने पर एक पखवाड़े तक स्कूल चलो अभियान रैली का आयोजन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कासगंज सूर्य प्रताप सिंह के निर्देशन में किया जा रहा है। सोमवार को विकास खंड पटियाली के परिषदीय विद्यालयों में छात्र छात्राओं द्वारा स्कूल चलो अभियान रैली निकाली गई।

प्राथमिक विद्यालय रामनगर करसैना, पी एम श्री विद्यालय रम्पुरा, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय आदि के विद्यार्थियों ने रैली में प्रतिभाग किया। खंड शिक्षा अधिकारी शशिकांत यादव ने हरी झंडी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया। इस दौरान बैनर, पोस्टर एवं पंपलेट हाथों में लेकर बच्चे काफी उत्साहित नजर आ रहे थे।

गौरतलब है कि बच्चों को प्रोत्साहित कर शिक्षा की तरफ केंद्रित करने एवं नवीन नामांकन में वृद्धि करने के उद्देश्य से सत्र के आरम्भ में रैलियों का आयोजन किया जाता है। जिससे छात्र छात्राओं में शिक्षा के महत्व के बारे में जागरूक कर बेहतर भविष्य निर्माण में मदद मिलती है। इसी के मद्देनजर सभी विकास खंडों में इन दिनों स्कूल चलो अभियान रैलियां आयोजित की जा रही हैं।

इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष डॉ अमित द्विवेदी, प्रीती राठौर, उपेन्द्र यादव, अर्चना राठौर, विनीत पाण्डेय, अरुण कुमार, पूजा यादव, ऊषा अवस्थी आदि शिक्षक शिक्षिकाओं सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

प्रथम चरण में 15 अप्रैल तक एवं द्वितीय चरण में ग्रीष्मावकाश के उपरांत स्कूल चलो अभियान चलाया जाएगा इसी के तहत संबंधित खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया जा चुका है। रैलियों के आयोजन से बच्चे प्रोत्साहित होंगे जिससे नामांकन वृद्धि में मदद मिलेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर