तहसीलों के चक्कर खत्म! आज से खतौनी की गल्तियां होंगी मौके पर दुरुस्त…पोर्टल पर तत्काल दिखेंगे सुधार आदेश

 
कानपुर। अब लेखपालों की मर्जी नहीं चलेगी। तहसीलों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। अब खतौनी में छोटी-मोटी गल्तियों को दुरुस्त करने के लिए विशेष अभियान के श्रीगणेश का मुहुर्त है। तय किया गया है कि, 16 जनवरी से 15 मार्च तक यानी दो महीने तक अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान रोस्टर के अनुसार तयशुदा तारीखों पर प्रत्येक तहसील में खतौनियों में खातेदारों और सह-खातेदारों के गाटों के अंश निर्धारण में त्रुटियों को दुरुस्त किया जाएगा। साथ ही खतौनियों से नदारद नामों-विरासत को साक्ष्यों के आधार पर शामिल किया जाएगा।


गांव-मजरों में खातेदारों को दिखाएंगे खतौनी
तयशुदा व्यवस्था के मुताबिक, खतौनियों की खामियों को दुरुस्त करने का अभियान छह चरणों में विभाजित किया गया है। पहले चरण में 16 जनवरी से 22 जनवरी तक ग्राम पंचायत स्तर पर भू-प्रबंधन समिति और ग्राम प्रधानों की मौजूदगी में लेखपाल संबंधित खतौनी के खातेदारों व सह-खातेदारों के गाटों का अंश पढ़कर सुनाएंगे। दूसरा चरण 23 जनवरी से 7 फरवरी तक चलेगा, इस दौरान प्राप्त आपत्तियों के आधार पर लेखपाल अभिलेखों की जांच कर रिपोर्ट तैयार करेंगे। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि, तीसरे चरण में 8 फरवरी से 22 फरवरी तक राजस्व निरीक्षक (कानूनगो) जांच और संस्तुति की कार्यवाही करेंगे। इसके बाद 23 फरवरी से 4 मार्च तक चौथे चरण में चारों तहसीलों के तहसीलदार विवादित मामलों में गुण-दोष के आधार पर फैसला करेंगे। पांचवां चरण 5 मार्च से 11 मार्च तक चलेगा, जिसमें स्वीकृत मामलों में संशोधन आदेश जारी किए जाएंगे। अंतिम चरण 12 मार्च से 15 मार्च की अवधि में संशोधन आदेशों के अनुसार खतौनी में प्रविष्टि कराकर अभियान का समापन किया जाएगा।


पोर्टल पर तत्काल दिखेंगे सुधार आदेश
तय किया गया है कि, खतौनियों में सुधार के आदेश पोर्टल पर दर्ज किए जाएंगे। “भूलेख खतौनी अशुद्धि सुधार” लिंक में न्यायालयों से संबंधित आदेशों की जानकारी भी सार्वजनिक होगी। इस संबंध में जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि रोस्टर के अनुसार समयबद्ध ढंग से अभियान चलाकर अंश निर्धारण से जुड़ी सभी त्रुटियों का समाधान सुनिश्चित किया जाएगा और किसी भी स्तर पर लापरवाही स्वीकार नहीं होगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अभियान की साप्ताहिक समीक्षा की जाएगी और तय समय-सीमा में कार्यवाही पूरी न होने पर संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी तय होगी।



रविवार को बूथ डे, बूथों पर मौजूद रहेंगे बीएलओ

कानपुर। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता सूची से जुड़े कार्यों के लिए 18 जनवरी को बूथ डे का आयोजन किया गया है। रविवार को जिले के सभी 3770 मतदान केंद्रों पर संबंधित बीएलओ सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक अपने-अपने बूथों पर मौजूद रहेंगे। इस दौरान बूथ पर पहुंचकर मतदाता सूची से संबंधित कार्य कराना मुमकिन है। जिलाधिकारी ने बताया कि विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूची का प्रकाशन 6 जनवरी 2026 को किया जा चुका है। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत नए मतदाताओं का पंजीकरण, नाम हटाने, प्रविष्टियों में त्रुटि सुधार, पता परिवर्तन और डुप्लीकेट मतदाता पहचान पत्र से जुड़े आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं। नए मतदाताओं के लिए प्रारूप-6, नाम अपमार्जन के लिए प्रारूप-7 तथा प्रविष्टि सुधार, पता परिवर्तन अथवा डुप्लीकेट पहचान पत्र के लिए प्रारूप-8 भरकर 6 फरवरी 2026 तक ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय अथवा बीएलओ के पास जमा किया जा सकता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें