Ankur tyagi
राजधानी लखनऊ में नो हेलमेट नो फ्यूल वाले नियम की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं ,परिवहन आयुक्त द्वारा दिए गए निर्देशों को दरकिनार कर पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट वाले लोगों को धड़ल्ले से पेट्रोल दिया जा रहा है , बताते चलें की उत्तर प्रदेश सरकार ने सड़क दुर्घटनाओं पर काबू पाने के लिए “नो हेलमेट नो फ्यूल ” निति का प्रस्ताव किया था ,उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग ने बीते 8 जनवरी को एक आधिकारिक पत्र जारी किया था जिसमे फ्यूल स्टेशन ऑपरेटर्स को निर्देश दिया गया था कि बीने हेलमेट पहने दोपहिया चालकों और उनके साथ बैठे सह चालक को फ्यूल ने दे। यह पत्र सभी जिलों के जिला मजिस्ट्रेट को भेजा गया था और तत्काल प्रभाव से लागू करने के निर्देश दिए थे। दैनिक भास्कर टीम के द्वारा जब राजधानी में पड़ताल की गयी तो जमीनी हकीकत कुछ और ही थी ,बादशाहनगर के निकट एक पेट्रोल पंप पर नियम की खुलेआम धज्जिया उड़ाई जा रही थीं और बिना हेलमेट ही पेट्रोल दिया जा रहा था ,यही हाल था फैजाबाद रोड नीलगिरि चौराहे के पास बने पेट्रोल पंप का जहाँ नो हेलमेट नो फ्यूल वाले नियम की अनदेखी की जा रही थी।
परिवहन आयुक्त उत्तर प्रदेश बीएन सिंह ने बताया कि परिवहन आयुक्त की तरफ से सभी जिलाधिकारियों को चिट्ठी लिखी गई है की वह नो हेलमेट नो फ्यूल के नियम को लागू करें ,उन्होंने यह भी बताया कि भारत सरकार के पेट्रोलियम सचिव को भी चिट्ठी लिख कर अनुरोध किया गया है कि वह अंतरिम निर्देश दें की बिना हेलमेट वालों को फ्यूल न दिया जाए ,उन्होंने कहा कि प्रक्रिया चल रही है और जल्द ही निर्देश प्राप्त होंगे ।