न डर न खौफ, प्लाट कब्जाने का है शौक. …चौकी से चंद कदम पर प्लाट कब्जाने पर हुआ बवाल खूब चले लात घूसे

कानपुर : पुलिस आयुक्त की भूमाफियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही को ठेंगा दिखाते हुए चौकी सें चंद कदम पर प्लाट कब्जे को लेकर दो पक्षों मे जमकर लाठी डंडे और लात घूसे चले. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने ले आई वही मारपीट करने वाले दबंग पुलिस के आने से पहले भाग निकले दोनों ओर से प्राप्त तहरीर के आधार पर पुलिस जाँच कर कार्यावही मे जुट गई है

कानपुर देहात के तिश्ती गांव निवासी राजेश्वरी सिंह के पति की कुछ साल पहले बीमारी के चलते मौत हो गई थी परिवार मे एक बेटा राज नारायण है वा बहु है . राज नारायण ने बताया की सन 90 मे उसके पिता स्व भूप नारायण ने माता जी के नाम किसान रमेश तिवारी से आराजी 151 की पनकी रोड के जमीन खरीदी थी जिसकी पास की रजिस्ट्री वा दाखिल ख़ारिज भी है आरोप है की कल्याणपुर के भू माफिया राजेश सिंह कुछ दिन पूर्व अपने कई साथियो के साथ माँ के पास आए थे और कहा की प्लाट की रजिस्ट्री महज बीस लाख रूपये में कर दीजिये जिसपर माँ ने रजिस्ट्री करने से मना करते हुए प्लाट की कुल क़ीमत 80 लाख बताई जिसपर राजेश सिंह भड़क गए और धमकी देते हुए वहाँ से चले गए. शुक्रवार को वह प्लाट पर अपने परिवार सहित निर्माण कार्य कराने पहुँचे थे. दो लेबर प्लाट पर काम कर रहे थे तभी राजेश सिंह अपने एक दर्जन साथियों के साथ मौके पर पहुंचा और लेबरों को भागते हुए गाली गलौज शुरू कर दी. बेटे ने ज़ब गाली गलौज का का विरोध किया तो राजेश सिंह वह उसके साथियों ने मारपीट शुरू कर दी. राजेश सिंह के गुर्गो ने महिलाओं के साथ भी मारपीट कर दी देखते-देखते दोनों ओर से पथराव हो गया पथराव होने से वहाँ हड़कंप मच गया. इसी बीच वहां खड़े लोगों ने मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. राज नारायण ने 112 नंबर डालकर घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही कल्याणपुर थाने का फ़ोर्स मौके पर पहुंचा और दोनों पक्षों को थाने लेकर आ गई. पथराव करने वाले आरोपी पुलिस के आने से पहले भाग निकले कल्याणपुर थाना प्रभारी सुधीर कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों पर प्लांट कब्जे को लेकर विवाद हुआ है मामले की जांच पड़ताल की जा रही है दोनों ओर से प्राप्त तहरीर के अनुसार मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी
 
राजेश सिंह पर दर्ज हैं जमीन कब्जाने के कई मुकदमे

पीड़िता राजेश्वरी सिंह ने बताया कि कल्याणपुर खुर्द निवासी राजेश सिंह खुद को भारतीय जनता पार्टी का नेता बताता है. पुलिस का कहना है राजेश सिंह पर कल्याणपुर थाने में कई मुकदमे दर्ज है केडीए से भी राजेश सिंह को भू माफिया घोषित किया जा चुका पुलिस सभी आरोपों की जाँचकर कार्यवाही करेगी

 पथराव करने वालों की वीडियो फुटेज के आधार पर तलाश शुरू

जमीन कब्जा करने में हुए मारपीट का वहाँ खड़े लोगो ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया थाना प्रभारी सुधीर सिंह ने बताया कि वीडियो फुटेज के आधार पर पथराव व लाठी डंडा चलाने वाले आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है सभी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई