‘रोजगार नहीं पर सिंदूर बाँट रहे’, सपा प्रदेश कार्यालय के बाहर फिर लगा पोस्टर, भाजपा सरकार पर तीखा हमला

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक बार फिर पोस्टर पॉलिटिक्स ने गर्मी ला दी है। समाजवादी पार्टी (सपा) के कार्यकर्ता मोहम्मद इख़लाक़ द्वारा लखनऊ स्थित सपा मुख्यालय के बाहर लगाया गया एक पोस्टर चर्चा का विषय बन गया है।

इस पोस्टर के माध्यम से इख़लाक़ ने केंद्र सरकार पर युवाओं को रोज़गार और शिक्षा की बजाय भावनात्मक मुद्दों के सहारे वोट माँगने का आरोप लगाया है। उन्होंने सेना के नाम को चुनावी प्रचार में घसीटने पर भी आपत्ति जताई है।

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इस तरह के पोस्टर आने वाले चुनावों में मुद्दों की दिशा और विपक्ष की रणनीति की ओर संकेत करते हैं। वहीं, भाजपा की ओर से अभी तक इस पोस्टर पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

पोस्टर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, और आम लोग इस पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

यह भी पढ़े : ‘सबूत’ मांगने पर भड़के आचार्य प्रमोद कृष्णम, बोले- ‘PAK से राहुल गांधी चुनाव लड़ें तो बहुमत से जीतेंगे’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें