नीतीश आज फिर संभालेंगे बिहार की कमान, शपथ ग्रहण में पीएम मोदी भी रहेंगे मौजूद

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार आज यहां गांधी मैंदान में 10वीं बार शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह सुबह 11ः30 बजे शुरू होगा। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह एवं सहकारितामंत्री अमित शाह व अन्य प्रमुख नेता मौजूद रहेंगे। नीतीश कुमार के साथ ही भाजपा के हिस्से से दो उपमुख्यमंत्री भी शपथ लेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी आज बिहार की राजनीति के इतिहास में नया अध्याय भी जोड़ेंगे। वो गांधी मैदान में किसी मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने वाले पहले प्रधानमंत्री होंगे। प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी को देखते हुए सुरक्षा के अभूतपूर्व प्रबंध किए गए हैं। एसपीजी, एनएसजी और बिहार पुलिस की संयुक्त टीमों ने गांधी मैदान और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की है।

हजारों लोगों के आने की संभावना को देखते हुए प्रशासन ने प्रवेश और निकास के लिए अलग-अलग मार्ग निर्धारित किए हैं। गांधी मैदान में तैयार किए गए शपथ ग्रहण समारोह स्थल पर लगभग एक लाख से अधिक लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें