नीतीश को कौन ढोएगा…? तेजस्वी के रहते गठबंधन नहीं, अब केवल चुनाव होगा

Seema Pal

बिहार में होली के रंग के साथ चुनावी रंग भी अपना असर दिखा रहा है। भले ही चुनाव को आने में अभी देर है लेकिन राजनीति में हलचल तेज हो चुकी है। कांग्रेस की एकला चलो की रणनीति के बाद अब राजद नेता तेजस्वी यादव ने भी अपना स्टेटमेंट दे दिया है। तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अलटा-पलटी को लेकर कहा कि नीतीश कुमार की उम्र हो चुकी है अब उन्हें कौन ढोएगा? कई सालों तक राजद ने नीतीश कुमार को ढोया और अब भाजपा ढो रही है। बिहार में उनका अपना क्या है? तेजस्वी यादव के इस बयान के बाद नीतीश कुमार के फिर से मुख्यमंत्री बनने के सपने पर मानो राजद ने पानी फेर दिया हो।

उधर, बिहार में भाजपा नेता व राज्य के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में पार्टी नीतीश कुमरा के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ेगी। लेकिन उन्होंने मुख्यमंत्री पद के दावेदार के नाम पर नीतीश कुमार के लिए मुहर नहीं लगाई। मीडिया के कई बार पूछने पर भी सम्राट चौधरी ने सीएम उम्मीदवार को लेकर कुछ नहीं कहा। सम्राट चौधरी का यह बयान साफ करता है कि भले ही बिहार में भाजपा चुनाव जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगी लेकिन मुख्यमंत्री जेडीयू से होगा या भाजपा से इस सवाल पर सस्पेंस बरकार है।

वहीं, राजद नेता तेजस्वी यादव ने इस सवाल का जवाब इशारे में दे दिया। तेजस्वी यादव से जब पूछा गया कि अगर नीतीश कुमार राजद में आना चाहेंगे तो क्या पार्टी उन्हें फिर मौका देगी। इस सवाल का जवाब देते हुए तेजस्वी ने कहा कि उनके रहते हुए नीतीश कुमार अब कभी भी राजद में वापसी नहीं कर पाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि नीतीश कुमार का काम खत्म हो गया है। अब उन्हें कौन ढोएगा? राजद ने की सालों तक ढोया है। अब भाजपा ढो रही है। नीतीश कुमार ने अपने दम पर बिहार में क्या किया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई