
बिहार के मुख्यमंत्री और JDU प्रमुख Nitish Kumar के व्यवहार को लेकर पहले भी सवाल खड़े होते आये है। RJD उनकी मनोस्थिति पर सवाल उठती रही है, बीते कुछ महीनों से उनके वीडियोज वायरल होते आये है। पुराने वीडियोज का मामला अभी ठंडा ही हुआ था कि नितीश कुमार का एक और नया वीडियो वायरल हो गया है। वायरल वीडियो में नितीश कुमार एक अधिकारी के सिर पर गमला रखते नजर आ रहे है।
दरअसल बिहार के मुख्यमंत्री Nitish Kumar पटना स्थित कृषि भवन में आयोजित एक नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में पहुंचे थे। कार्यक्रम के दौरान नितीश के मंच पर पहुंचते ही, उनका स्वागत करने के लिए बिहार सरकार के कैबिनेट अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ एक गमला उनके पास पहुंचे। नीतीश कुमार ने एस सिद्धार्थ से गमला लेकर उनके सिर पर रख दिया। देखते ही देखते ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। वीडियो के वायरल होने के बाद एकबार फिर नितीश कुमार की मानसिक स्थिति पर सवाल उठने लगे है।
वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है की कैसे नितीश गमला सिद्धार्थ के सर पर रख रहे है। हालाँकि उन्होंने ने तुरंत ही उस गमले को हटाकर दूसरे अधिकारी को सौंप दिया पर तब तक ये वीडियो कैमरे में कैद हो चूका था। अब इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स से लेकर मीडिया दिग्गजों तक की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही रही है।
RJD ने उठाये सवाल
बिहार की प्रमुख विपक्षी पार्टी RJD ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा, बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की मानसिक स्थिति!
सरकारी कार्यक्रम में एक IAS अधिकारी CM का स्वागत कर रहे है तो CM सभी प्रोटोकॉल और मान-मर्यादा को ताक पर रखकर अधिकारी के सिर पर ही गमला रख दे रहे है। प्रदेश के मुख्यमंत्री की यह दयनीय स्थिति प्रदेश को रसातल में लेकर जा रही है।
कांग्रेस प्रवक्ता का बयान
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने पोस्ट करते हुए लिखा, यह क्या हो गया है नीतीश कुमार जी को?
बिहार में एक अधिकारी ने गमला देकर उनका स्वागत किया
नीतीश कुमार जी ने गमला अधिकारी के सिर पर धर दिया!
ये पहली बार नहीं है जब नितीश कुमार को कोई अजीबो गरीब वीडियो वायरल हुआ हो, इससे पहले नितीश कुमार कभी राष्ट्रगान के दौरान बात करते तो कभी, बीच सभा में इशारा करते नजर आ चुके हैं, एक वीडियो में नीतीश कुमार मंच पर बीजेपी नेता आरके सिन्हा के पैर छूते तक नजर आए है।
कभी सम्राट चौधरी तो कभी कोई उन्हें रोकता नजर आ जाता है। ऐसे में उनकी मानसिक स्थित पर सवाल खड़े हो रहे है।
ये भी पढ़ें :
रिश्तों तक दरार : राजद सुप्रीमो लालू यादव ने तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से निकाला, कहा-‘इनके संस्कार हमारे…
https://bhaskardigital.com/cracks-in-relationships-rjd-supremo-lalu-yadav-expelled-tej-pratap-from-the-party-and-family-said-his-values-are-ours/
पाकिस्तान : बलूचिस्तान में पाक सेना पर हमला, 32 जवानों की मौत
https://bhaskardigital.com/pakistan-attack-on-army-in-balochistan-32-soldiers-killed/
बदलते भारत की तस्वीर है ‘ऑपरेशन सिंदूर’ : पीएम मोदी
https://bhaskardigital.com/operation-sindoor-is-a-picture-of-changing-india-pm-modi/