‘उप प्रधानमंत्री बने नीतीश कुमार तो बिहार का…’ भाजपा के वरिष्ठ नेता ने की डिमांड

पटना : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे के इस बयान ने बिहार की राजनीति में एक नया मोड़ ला दिया है। उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उप प्रधानमंत्री बनाए जाने की इच्छा व्यक्त की है। उनका मानना है कि यदि नीतीश कुमार को इस पद पर नियुक्त किया जाता है, तो इससे बिहार के विकास को नई गति मिलेगी और राज्य को केंद्र सरकार में मजबूत प्रतिनिधित्व प्राप्त होगा।

चौबे ने नीतीश कुमार की राजनीतिक सूझबूझ और प्रशासनिक अनुभव की सराहना करते हुए कहा, “नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर राष्ट्रीय स्तर पर संयोजक की भूमिका निभा रहे हैं। अगर उन्हें उप प्रधानमंत्री का दर्जा दिया जाए, तो इससे बिहार का भला होगा और विकास कार्यों को नई दिशा मिलेगी।”

उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, “यह मेरी व्यक्तिगत इच्छा है कि नीतीश कुमार को उप प्रधानमंत्री बनाया जाए। इससे बिहार को केंद्र में और मजबूती से प्रतिनिधित्व मिलेगा। स्व. बाबू जगजीवन राम के बाद बिहार से किसी नेता को उप प्रधानमंत्री पद मिलने से राज्य का मान भी बढ़ेगा।”

चौबे ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व पर विश्वास जताते हुए बताया कि बिहार को उसका हक जरूर मिलेगा। उनका यह बयान बिहार की राजनीति में गर्मागर्मी ला सकता है, क्योंकि यह सुझाव खासकर उस समय में दिया गया है जब राजनीतिक समीकरण में बदलाव की चर्चा जोरों पर है।

कौन हैं अश्विनी चौबे?

अश्विनी चौबे का राजनीतिक करियर कई महत्वपूर्ण मील के पत्थर से भरा हुआ है। वे 1970 के दशक में जेपी आंदोलन में सक्रिय रहे और आपातकाल के दौरान मीसा के तहत हिरासत में लिए गए। वे मई 2014 के आम चुनाव में बक्सर सीट से लोकसभा के लिए चुने गए और 2019 के लोकसभा चुनावों में भी जीत हासिल की। चौबे स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के केंद्रीय राज्य मंत्री रह चुके हैं और वे बिहार विधानसभा में पांच बार विधायक बन चुके हैं। इसके साथ ही, वे बिहार सरकार में शहरी विकास मंत्री और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग मंत्री भी रह चुके हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर