Nissan Magnite CNG अगले महीने होगी लॉन्च! इतना देगी माइलेज

लखनऊ डेस्क: CNG गाड़ियों की मांग में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है, और यही कारण है कि ऑटो कंपनियां अपने पॉपुलर मॉडल्स का CNG वेरिएंट लॉन्च कर रही हैं। हाल ही में निसान ने Renault Kiger, Kwid और Triber के CNG वेरिएंट लॉन्च किए थे, और अब कंपनी अपनी पॉपुलर एसयूवी, Nissan Magnite का CNG वेरिएंट पेश करने की तैयारी कर रही है।

कंपनी की योजना के अनुसार, निसान मैग्नाइट का CNG वेरिएंट अगले महीने यानी अप्रैल में लॉन्च हो सकता है। इसमें CNG किट डीलर लेवल पर फिट की जाएगी।

Nissan Magnite CNG Mileage:
निसान मैग्नाइट के 1.0 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन वाले मैनुअल ट्रांसमिशन वेरिएंट में CNG किट लगाया जाएगा। अनुमान है कि यह एसयूवी 1 किलोग्राम सीएनजी पर 18 से 22 किलोमीटर तक का माइलेज दे सकती है। हालांकि, CNG पर इंजन से मिलने वाली पावर और टॉर्क की जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।

CNG किट की कीमत:
जैसे Renault Kiger के सीएनजी किट के लिए 79,500 रुपए खर्च होते हैं, उसी तरह निसान मैग्नाइट के सीएनजी किट के लिए भी लगभग इतनी ही कीमत वसूली जा सकती है। सीएनजी किट की आपूर्ति Uno Minda ग्रुप द्वारा की जाएगी।

वारंटी डिटेल्स:
निसान मैग्नाइट सीएनजी के साथ आपको तीन साल या 1,00,000 किलोमीटर की वारंटी मिलेगी, जो भी पहले पूरा होगा। इसके अलावा, सीएनजी किट पर एक साल की वारंटी भी दी जाएगी। डीलर्स को यह सुनिश्चित करना होगा कि ग्राहकों की आरसी (रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट) पर सीएनजी से संबंधित सभी जानकारी अपडेट हो।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सिंगर हनी सिंह का लखनऊ में धमाकेदार कॉन्सर्ट नीतीश कुमार ने केक काटकर मनाया जन्मदिन मेडिकल कालेज से चोरी गया बच्चा बरामद कोर्ट में बच्चे भी दे सकते हैं गवाही महाशिवरात्रि पर रंग बदलते हैं ये शिवलिंग