भास्कर समाचार सेवा
सिकंदराबाद। गोवर्धन सेवा समिति के तत्वाधान में श्री श्याम बाबा की निशान यात्रा निकाली गई। निशान यात्रा का नगर में जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। सिकंदराबाद में गोवर्धन सेवा समिति सिकंदराबाद द्वारा श्री खाटू श्याम जी के दस व भव्य महोत्सव का आयोजन सोमवार को राम वाड़ा स्थित रामलीला ग्राउंड में किया जायेगा।श्री खाटू श्याम जी के 10 वे भव्य महोत्सव से पूर्व कबाड़ी बाजार स्थित भजनलाल मंदिर से निशान यात्रा शुभारंभ किया गया। यात्रा हनुमान चौक, बड़ा बाजार,वैद्यवाड़ा,होते हुए चौधरी वाला स्थित श्री प्रिय बिहारी लाल मंदिर पर संपन्न हुई ।इस दौरान श्रद्धालुओं ने निशान यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया। सोमवार की साय 7:00 बजे से प्रभु इच्छा तक भजन कीर्तन किया जायेगा। कार्यक्रम में श्रीधाम वृंदावन गोवर्धन से बाबा श्री चित्र विचित्र बिहारी दास महाराज व दिल्ली के गोपाल भारद्वाज पहाड़गंज से पावन सानिध्य सुरेश चंद गुप्ता भजन गायक मौजूद रहेंगे।
खबरें और भी हैं...
बजट में महंगे इलाज और महंगी दवाओं से मिल सकती है बड़ी राहत
बिज़नेस, बड़ी खबर
लखनऊ में भीषण सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत, सात घायल
उत्तरप्रदेश, लखनऊ
बाइक सवारों ने फायरिंग कर फैलाई दहशत, मचा हड़कंप, मौके पर पहुंची पुलिस
क्राइम, उत्तरप्रदेश