
नई दिल्ली : भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) इंडिया रैंकिंग्स 2025 जारी की। यह इस रैंकिंग का 10वां एडिशन है। एक बार फिर भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) मद्रास ने अपनी बादशाहत कायम रखते हुए ओवरऑल कैटेगरी में लगातार 7वें साल और इंजीनियरिंग कैटेगरी में लगातार 10वें साल पहला स्थान हासिल किया है। यही नहीं, IIT मद्रास को इस साल इनोवेशन और सस्टेनेबल डिवेलपमेंट गोल्स (SDGs) कैटेगरी में भी टॉप रैंक मिला है।
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने रैंकिंग्स जारी करते हुए कहा कि यह रैंकिंग भारत के उच्च शिक्षा संस्थानों के बीच प्रतिस्पर्धा और गुणवत्ता सुधार की दिशा में एक अहम कदम है।
रैंकिंग में क्या नया?
- इस बार रैंकिंग 9 कैटेगरी और 8 सब्जेक्ट डोमेन्स में जारी हुई।
- कुल 14,163 संस्थानों ने हिस्सा लिया, जिनमें से 7,692 यूनिक इंस्टीट्यूशंस की रैंकिंग की गई।
- दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) को ओवरऑल टॉप 10 में जगह नहीं मिली, लेकिन कॉलेज कैटेगरी में उसका दबदबा कायम रहा।
- AIIMS दिल्ली मेडिकल और डेंटल कैटेगरी में भी टॉप पर रहा।
- BITS पिलानी और MDI गुरुग्राम जैसी संस्थाओं ने इस बार टॉप 10 में एंट्री की।
9 कैटेगरी और 8 सब्जेक्ट डोमेन
कैटेगरी: ओवरऑल, यूनिवर्सिटी, कॉलेज, रिसर्च इंस्टिट्यूशंस, इनोवेशन इंस्टिट्यूशंस, स्टेट पब्लिक यूनिवर्सिटीज, ओपन यूनिवर्सिटीज, स्किल यूनिवर्सिटीज, SDGs।
सब्जेक्ट डोमेन: इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, फार्मेसी, आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग, लॉ, मेडिकल, डेंटल, एग्रीकल्चर एंड अलाइड सेक्टर्स।
ओवरऑल टॉप 10
- IIT मद्रास
- IISc बेंगलुरु
- IIT बॉम्बे
- IIT दिल्ली
- IIT कानपुर
- IIT खड़गपुर
- IIT रुड़की
- AIIMS दिल्ली
- जेएनयू (JNU)
- बीएचयू (BHU)
खास बात यह रही कि IIT गुवाहाटी इस बार टॉप 10 से बाहर हो गया, जबकि BHU ने वापसी की।
यूनिवर्सिटी कैटेगरी – दिल्ली की तीन यूनिवर्सिटीज टॉप 10 में
- IISc बेंगलुरु – 1st
- JNU – 2nd
- मणिपाल अकादमी ऑफ हायर एजुकेशन – 3rd
- जामिया मिल्लिया इस्लामिया – 4th
- दिल्ली यूनिवर्सिटी – 5th
- BHU – 6th
- BITS पिलानी – 7th (नई एंट्री)
- अमृता विश्व विद्यापीठम, कोयंबटूर – 8th
- जाधवपुर यूनिवर्सिटी – 9th
- अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) – 10th
कॉलेज कैटेगरी – दिल्ली यूनिवर्सिटी का जलवा
- हिंदू कॉलेज (DU) – 1st (लगातार दूसरा साल)
- मिरांडा हाउस (DU) – 2nd
- हंसराज कॉलेज (DU) – 3rd
- किरोड़ीमल कॉलेज (DU) – 4th
- सेंट स्टीफंस कॉलेज (DU) – 5th
- रामा कृष्णा मिशन विवेकानंद कॉलेज, कोलकाता – 6th
- आत्माराम सनातन धर्म कॉलेज (DU) – 7th
- सेंट जेवियर्स कॉलेज, कोलकाता – 8th
- PSGR कृष्णामल कॉलेज, कोयंबटूर – 9th
- श्री वेंकटेश्वर कॉलेज (DU) – 10th
मेडिकल और फार्मेसी
- मेडिकल – AIIMS दिल्ली ने लगातार 8वें साल पहला स्थान हासिल किया। उसके बाद PGIMER चंडीगढ़ और CMC वेल्लोर टॉप 3 में रहे।
- फार्मेसी – जामिया हमदर्द ने लगातार दूसरे साल पहला स्थान पाया। इस बार BITS पिलानी ने दूसरा और पंजाब यूनिवर्सिटी ने तीसरा स्थान पाया।
इंजीनियरिंग – IITs की बादशाहत
- IIT मद्रास
- IIT दिल्ली
- IIT बॉम्बे
- IIT कानपुर
- IIT खड़गपुर
- IIT रुड़की
- IIT हैदराबाद
- NIT त्रिची
- VIT वेल्लोर
- IIT (BHU) वाराणसी
मैनेजमेंट – IIMs का दबदबा
IIM अहमदाबाद
IIM बेंगलुरु
IIM कोझिकोड
IIT दिल्ली
IIM लखनऊ
IIM कलकत्ता
IIM इंदौर
MDI गुरुग्राम (नई एंट्री)
XLRI जमशेदपुर
आर्किटेक्चर
IIT रुड़की – 1st (लगातार 5वां साल)
NIT कोझिकोड – 2nd
IIT खड़गपुर – 3rd
लॉ
NLSIU बेंगलुरु – 1st
NLU दिल्ली – 2nd
NALSAR हैदराबाद – 3rd
डेंटल
AIIMS दिल्ली – 1st (नई एंट्री और सीधे नंबर वन)
सविता इंस्टिट्यूट, चेन्नै – 2nd
मौलाना आजाद इंस्टिट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज – 3rd
अन्य कैटेगरी के टॉपर्स
स्टेट पब्लिक यूनिवर्सिटी – जाधवपुर यूनिवर्सिटी, कोलकाता
ओपन यूनिवर्सिटी – IGNOU, दिल्ली
स्किल यूनिवर्सिटी – Symbiosis Skill & Professional University, पुणे
रिसर्च – IISc बेंगलुरु
इनोवेशन – IIT मद्रास
एग्रीकल्चर – IARI, दिल्ली