फतेहपुर में ‘निर्भया’ जैसा हत्याकांड : महिला को जबरन पिलाई शराब, प्राइवेट पार्ट में हाथ डालकर खींची अतड़ियां, सिर पर वार कर की हत्या

फतेहपुर। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में ‘निर्भया कांड’ जैसा एक बेहद जघन्य और दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहाँ एक युवक ने कथित तौर पर बदला लेने के लिए एक शादीशुदा महिला को झाड़ियों में ले जाकर पहले शराब पिलाई, फिर पत्थर से कुचलकर उसकी निर्मम हत्या कर दी। दरिंदगी यहीं नहीं रुकी, आरोपी ने महिला के प्राइवेट पार्ट में हाथ डालकर उसकी आँतें तक खींच लीं। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

बदले की भावना में की गई हत्या

पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए आरोपी सर्वेश निषाद ने बताया कि उसे आशंका थी कि महिला ने जहर देकर उसके पिता की हत्या की थी, और इसी का बदला लेने के लिए उसने इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया। हालाँकि, आरोपी ने महिला के साथ रेप से इनकार किया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और प्रेम-प्रसंग के एंगल से भी मामले की गहराई से छानबीन कर रही है।

जानकारी के अनुसार, किशनपुर थाना क्षेत्र के एक गाँव की 28 वर्षीय महिला नीतू देवी (पत्नी इंद्रसेन यादव) सोमवार शाम को अपने पड़ोसी सर्वेश निषाद के साथ बाजार गई थी। देर शाम तक वह घर नहीं लौटी। अगले दिन, मंगलवार को ग्रामीणों ने दमहा स्थित नाले के पास झाड़ियों में महिला का शव देखा, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई।

पुलिस के अनुसार, मंगलवार सुबह उन्हें एकडला के पास जंगल में एक महिला का शव पड़े होने की सूचना मिली। फॉरेंसिक टीम के साथ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुँचे और महिला की पहचान नीतू देवी के रूप में की गई। जांच में पता चला कि सोमवार शाम नीतू, उसके पति और पड़ोसी युवक सर्वेश निषाद ने एक साथ शराब पी थी। बाद में, नीतू सर्वेश निषाद के साथ सब्जी लेने किशनपुर कस्बा गई थी।

सुबह जब सर्वेश सूचना देने आया तो उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। उसने कबूल किया कि किशनपुर कस्बे से सब्जी, मांस और कोल्ड ड्रिंक खरीदने के बाद, दोनों ने दमहा नाले के पास जंगल में दोबारा शराब पी। पूछताछ के दौरान, जब उसने अपनी नृशंसता की पूरी दास्तां बयां की, तो एकबारगी पुलिस भी हैरत में पड़ गई।

सर्वेश ने बताया कि उस पर हैवान सवार था और उसने नीतू के प्राइवेट पार्ट में हाथ डालकर उसकी अंदर की आँतें तक निकाल लीं। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर शराब की खाली बोतल, पानी के पाउच और नमकीन पड़ी मिली है। महिला के चेहरे और प्राइवेट पार्ट पर गंभीर चोट के निशान और मांस के लोथड़े पाए गए थे। महिला के पति की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर सर्वेश को गिरफ्तार कर लिया गया है।

यह भी पढ़े : Malegaon Blast Case : फैसला आते ही भाजपा बोली- ‘सोनिया और चिदंबरम माफी मांगें..’, ओवैसी बोले- फिर 6 लोगों का हत्यारा कौन?

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल