
सुल्तानपुर। जनपद के थाना अखण्ड नगर क्षेत्र में करीब नौ माह पहले 5 मार्च को हुई युवक सत्य प्रकाश पाल की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। मृतक का शव रेलवे पटरी के किनारे संदिग्ध हालात में मिलने से यह मामला शुरू में अंधा कत्ल माना जा रहा था, लेकिन पुलिस की सतर्क जांच और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आखिरकार सच्चाई सामने आ गई।
अपर पुलिस अधीक्षक अखण्ड प्रताप सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया कि जांच के दौरान कॉल डिटेल रिकॉर्ड, मोबाइल लोकेशन और स्थानीय स्तर पर की गई पूछताछ से अहम सुराग मिले। जांच में यह तथ्य उजागर हुआ कि मृतक के मुख्य आरोपी की पत्नी से अवैध संबंध थे। घटना वाले दिन दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देखे जाने के बाद आरोपी ने गुस्से और बदले की भावना में हत्या की साजिश रची।
पुलिस के अनुसार, आरोपी ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर सत्य प्रकाश पाल के सिर पर ईंट से वार कर उसकी हत्या कर दी और मामले को दुर्घटना का रूप देने के लिए शव को रेलवे पटरी के किनारे सुनसान स्थान पर फेंक दिया।
लगातार प्रयासों के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सभी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यह मामला चुनौतीपूर्ण था, लेकिन टीमवर्क और तकनीकी जांच से अपराध का पर्दाफाश किया गया। इस खुलासे के बाद क्षेत्र में पुलिस की कार्यशैली को लेकर संतोष और चर्चा का माहौल बना हुआ है।










