निघासन कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता

विभिन्न मामलों में वांछित चल रहे दर्जनों अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया
निघासन खीरी। निघासन पुलिस द्वारा अपराधियों पर लगातार की जा रही ताबड़तोड़ कार्यवाही से क्षेत्र के अपराधियों में भय का माहौल बना हुआ है।प्रभारी निरीक्षक निघासन चन्द्रभान यादव के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम ने विभिन्न मामलों में वांछित चल रहे करीब एक दर्जन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजने में बड़ी सफलता प्राप्त की है। निघासन पुलिस की इस बड़ी ताबड़तोड़ कार्रवाई से वांछित और संदिग्ध अभियुक्तों में भय का माहौल बना हुआ है, वही निघासन पुलिस प्रशासन के डर से कुछ अपराधी खुद ब खुद आत्मसमर्पण कर रहे हैं, बाकी जो पकड़े जाने के डर से इधर उधर छिपने का प्रयास कर रहे हैं उन्हें पुलिस खोज बीन कर पकड़कर क्षेत्र से अपराध और अपराधियों से मुक्त करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है।

गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार गत दिवस प्रभारी निरीक्षक चंद्रभान यादव के नेतृत्व में अलग अलग टीमें गठित कर बारह वारंटी अभियुक्तों में रामकिशोर चौहान पुत्र शत्रोहन प्रसाद निवासी ग्राम नौगवां, रतनकुमार पुत्र शम्भू लाल निवासी प्रीतम पुरवा, रतीराम पुत्र बीरबल चौहान निवासी सिसैया, खुशीराम पुत्र बीरबल निवासी सिसैया, लक्ष्मण पुत्र अकलू निवासी महाराज नगर, लालता रैदास पुत्र मुरली निवासी मुड़िया पुरवा, राजू पुत्र भगौती निवासी दीना पुरवा मजरा दुलही, रामपाल पुत्र दुल्ला निवासी शिवलाल पुरवा, रामकिशोर पुत्र चंद्रिका, रामखेलावन पुत्र रामप्रसाद निवासी गण ग्राम बाजार भाव झंडी राज तथा श्री केशन पुत्र बहोरीलाल को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

आम जनमानस के लिए सिरदर्द बन चुके उक्त अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की चार टीमों का गठन किया गया , टीम ए के नेतृत्व में स्वयं प्रभारी निरीक्षक चंद्रभान यादव, उपनिरीक्षक ज़ुबैर अहमद, उपनिरीक्षक हिमांशु सिंह, कांस्टेबल सूर्या प्रभाकर व सुमित कुमार, टीम बी की अगुवाई दरोगा ओमप्रकाश सरोज, कांस्टेबल ओंकार सिंह, कृष्ण कुमार, टीम – सी की कमान झंडी राज चौकी प्रभारी विनोद कुमार सिंह, कांस्टेबल हरिंद्र सिंह, मनीष कुमार के साथ कांस्टेबल योगेश वर्मा और चौथी टीम – डी की अगुवाई ढखेरवा चौकी इंचार्ज हर्षित कुमार सिंह, कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार और कांस्टेबल योगेश कुमार ने की। इस प्रकार कुशल रणनीति बनाकर बड़ी सूझबूझ के साथ विभिन्न मामलों में वांछित चल रहे 12 वारंटियों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें