भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की भतीजी से जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए मांगी रिश्वत, SDM ने लिया संज्ञान

गिरिडीह। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी की भतीजी ज्योति मरांडी से जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के नाम पर रिश्वत मांगे जाने का मामला शुक्रवार को प्रकाश में आया है।

मामले को खोरी महुआ अनुमंडल पदाधिकारी एनिमेष रंजन ने काफी गंभीरता से लिया है। जिस अधिवक्ता पर पैसा मागने का आरोप है। उसके खिलाफ खोरी महुआ के एसडीएम ने कार्रवाई के लिए बार एसोसिएशन को पत्र लिखा है ।

इस बाबत एसडीएम ने कहा कि सूचना मिली कि तिसरी निवासी राधे श्याम मरांडी नामक व्यक्ति से जन्म प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर पांच हजार की मांग की गई। यह मांग अनुमंडल न्यायालय में अभ्यास करने वाले अधिवक्ता उदित कुमार अम्बष्ट की ओर से की गई है। जो गंभीर मामला है । ऐसे में अधिवक्ता उदित कुमार अम्बष्ठ के खिलाफ झारखंड राज्य बार काउंसिल को पत्राचार कर अधिवक्ता पर गैर-विधिक कार्यों में संलिप्त होने और आम नागरिकों से अनुचित और मनमाने तरीके से धन की मांग किये जाने संबंधी अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के लिए सूचित किया गया है।

बता दें कि बाबूलाल मरांडी के भाई राधेश्याम मरांडी की बेटी ज्योति मरांडी को जन्म प्रमाण पत्र बनवाना था। लेकिन उन्होंने जन्म प्रमाण पत्र बववाने के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं किया। ऐसे में वह अनुमंडल कार्यालय पहुंची जहां शपथ पत्र बनवाने के लिए परिसर में बैठे अधिवक्ता उदित कुमार अम्बष्ठ से बात की। राधेश्याम मरांडी और उनकी बेटी ज्योति मरांडी ने बताया कि जब अधिवक्ता से कहा कि जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन करवाना है तो उन्होंने पांच हजार की मांग की कहा की केवल पांच हजार रुपये और कागजात दें। सारा काम हो जायेगा।

किन्तु पीड़ित ज्योति मरांडी ने जब अधिवक्ता से कहा कि वह सिर्फ शपथपत्र बनाकर दें बाकी का काम वह खुद ही कर लेगी। इस पर अधिवक्ता ने सरकारी व्यवस्था बताते हुए- कहां दौड़ियेगा, पैसा दे दीजिये बाकी काम होने के बाद कुछ और लगेगा। बाबूलाल मरांडी की भतीजी ने कहा कि इस तरह से प्रदेश में भ्रष्टाचार हावी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान छू रहा श्रीनगर से वापसी का टिकट, टूरिस्ट सर्विस प्रोवाइडर और हाटलों के लिए जारी हुई एडवाइजरी एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल को गति देने में जुटे पूर्व छात्र नेता, अभियान को जमीनी स्तर तक ले जाने की तैयारी कानपुर : शुभम द्विवेदी के अंतिम दर्शन को पहुंचे सीएम योगी पहलगाम नरसंहार का बदला, मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 4 सहयोगी गिरफ्तार शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई