19 साल बाद अलग हुए निकोल किडमैन और कीथ अर्बन

New Delhi : ऑस्कर विजेता अभिनेत्री निकोल किडमैन और उनके पति, मशहूर संगीतकार कीथ अर्बन की शादीशुदा जिंदगी टूटने की कगार पर पहुंच गई है। दोनों ने लगभग 19 साल साथ बिताने के बाद अलग होने का फैसला किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह दूरी कुछ महीनों पहले ही शुरू हो गई थी। कीथ जहां नया घर लेकर शिफ्ट हो चुके हैं, वहीं निकोल अब भी रिश्ते को बचाने की पूरी कोशिश कर रही हैं।

पेज सिक्स की रिपोर्ट बताती है कि निकोल इस अलगाव के पक्ष में नहीं थीं और उन्होंने रिश्ते को बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास किया। लेकिन लगातार बढ़ते तनाव के बीच कीथ ने नैशविले में स्थित अपना घर छोड़ दिया और शहर में ही दूसरी जगह रहने लगे। इस बीच, निकोल अपनी दोनों बेटियों की अकेले देखभाल कर रही हैं।

निकोल किडमैन और कीथ अर्बन की पहली मुलाकात साल 2005 में हुई थी। इसके ठीक एक साल बाद, 2006 में दोनों ने सिडनी में शादी रचाई। शादी के बाद इस कपल की दो बेटियां हुईं। वहीं निकोल के पहले से भी दो बच्चे हैं, जिन्हें उन्होंने अभिनेता टॉम क्रूज संग शादी के दौरान गोद लिया था। दिलचस्प बात यह है कि बीते जून में अपनी 19वीं वेडिंग एनिवर्सरी पर निकोल और कीथ ने इंस्टाग्राम पर खास तस्वीरें साझा की थीं, जिनमें परिवार संग उनकी खुशहाल झलक देखने को मिली थी।

ये भी पढ़ें: Jhansi : ऑपरेशन कन्विक्शन की उल्लेखनीय सफलता 27 माह में 1401 अभियुक्तों को सजा

Sultanpur : जिहादी साजिश रचते पकड़ा गया अकमल, एटीएस ने किया गिरफ्तार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें