दिल्ली विस्फोट कांड में बंगाल के मुर्शिदाबाद पहुंची एनआईए टीम

Murshidabad : दिल्ली लाल किला विस्फोट मामले में अब पश्चिम बंगाल से संबंध सामने आ रहे हैं। विस्फोट के 48 घंटे के भीतर ही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की एक टीम बुधवार दोपहर मुर्शिदाबाद जिले के नवग्राम पहुंची। सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली विस्फोट मामले में गिरफ्तार संदिग्धों से पूछताछ के दौरान मिले एक फोन नंबर के सुराग के आधार पर एजेंसी बंगाल पहुंची है।

बुधवार सुबह नवग्राम थाना अंतर्गत नीम गांव में एनआईए की टीम ने छापेमारी की। जांचकर्ताओं ने वहां मौइनुल हसन नामक एक व्यक्ति के घर पर जाकर पूछताछ की। सूत्रों के अनुसार, मौइनुल हसन पेशे से एक प्रवासी मजदूर हैं, जिन्होंने पहले दिल्ली और मुंबई में काम किया था। जांच एजेंसी को शक है कि उस दौरान उनकी कुछ आतंकी संगठनों के सदस्यों से संपर्क हुआ था।

सूत्रों ने बताया कि, दिल्ली विस्फोट के बाद संदिग्धों के मोबाइल फोन से मौइनुल हसन का नंबर मिला था। इसी सुराग के आधार पर एनआईए की टीम मुर्शिदाबाद पहुंची और उनके घर की तलाशी भी ली।

एनआईए अधिकारियों के साथ स्थानीय पुलिस भी अभियान में शामिल थी। खबर है कि केवल मौइनुल ही नहीं, बल्कि मुर्शिदाबाद के कई अन्य लोगों के नाम भी जांच एजेंसी के रडार पर हैं। सभी की कॉल डिटेल और संपर्क सूत्रों की जांच की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या इनका दिल्ली विस्फोट से सीधा या अपरोक्ष रूप ससंबंध है।

इस घटना से गांव में भय और दहशत का माहौल है। यह पहला मौका नहीं है जब मुर्शिदाबाद में आतंकी संबंध सामने आए हैं। इसी साल फरवरी में “अंसारुल्ला बांग्ला टीम” के कई आतंकियों को मुर्शिदाबाद से गिरफ्तार किया गया था। बाद में असम सहित कई राज्यों में छापेमारी कर आतंकियों के ठिकाने बरामद किए गए थे, जहां से भारी मात्रा में हथियार और आपत्तिजनक सामग्री मिली थी।

इस बीच, लाल किला विस्फोट मामले में अब तक 15 लोगों को हिरासत में लिया गया है। सूत्रों का कहना है कि पुलिस चार डॉक्टरों की भी तलाश में है, जिनका इस विस्फोट की साजिश से संभावित संबंध हो सकता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें