भूपतिनगर ब्लास्ट मामले में NIA ने तीन तृणमूल नेताओं को भेजा समन

एनआईए ने भूपतिनगर बम विस्फोट के आरोपित तीन स्थानीय तृणमूल नेताओं को तलब किया है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने सोमवार को तीन तृणमूल नेताओं मानवकुमार पाइया, सुबीरकुमार मैती और नवकुमार पांडा को एनआईए के न्यू टाउन कार्यालय में बुलाया है।

इससे पहले एनआईए ने भूपतिनगर मामले की जांच करते हुए पिछले शनिवार को बलाईचरण मैती और मनोब्रत जाना नाम के दो आरोपितों को गिरफ्तार किया था। उनकी गिरफ्तारी के दौरान शनिवार को एनआईए अधिकारियों पर हमले भी हुए थे।

दो दिसंबर 2022 को रात करीब 11 बजे भूपतिनगर थाने के भगवानपुर 2 नम्बर ब्लॉक के अर्जुन नगर ग्राम पंचायत के नैराबिला गांव में बम विस्फोट हुआ था। घटना में तृणमूल बूथ अध्यक्ष राजकुमार मन्ना, उनके भाई देवकुमार मन्ना और विश्वजीत गायेन की मौत हो गयी थी। जून 2023 में हाई कोर्ट के आदेश पर एनआईए ने जांच शुरू की है। पता चला है कि जिन तीनों उतरन मूल नेताओं को बुलाया गया है वह भी ब्लास्ट के मामले में संलिप्त रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें