
नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की जांच को आगे बढ़ाते हुए सभी पर्यटकों, आगंतुकों और स्थानीय नागरिकों से जानकारी साझा करने की अपील की है। एनआईए ने कहा है कि यदि किसी के पास इस हमले से जुड़ी कोई भी जानकारी, फोटो या वीडियो हो, तो वे तुरंत एजेंसी से संपर्क करें।
जांच एजेंसी का मानना है कि कई लोग—चाहे वे पर्यटक हों या स्थानीय निवासी—हमले के दौरान या उससे पहले-पश्चात कुछ ऐसा देख या रिकॉर्ड कर सकते हैं, जो इस मामले में अहम सुराग बन सकता है। एनआईए ने स्पष्ट किया है कि जो भी व्यक्ति जानकारी देगा, उससे एजेंसी का एक वरिष्ठ अधिकारी खुद संपर्क करेगा और जरूरी फोटो, वीडियो या जानकारी प्राप्त करेगा।
हमले में ‘इनसाइडर’ की भूमिका उजागर
22 अप्रैल को पहलगाम में हुए इस आतंकी हमले की जांच में एनआईए को बड़ा सुराग मिला है। एजेंसी के मुताबिक, हमले को अंजाम देने वाले पाकिस्तान समर्थित आतंकियों की मदद एक स्थानीय ओवरग्राउंड वर्कर (OGW) या अंदरूनी व्यक्ति ने की थी। जांच से यह सामने आया है कि इस इनसाइडर ने न केवल पर्यटकों की सटीक लोकेशन आतंकियों को दी, बल्कि हमले के बाद उनके फरार होने में भी मदद की।
एनआईए अब इस हमले की गहराई से जांच कर रही है ताकि इसमें शामिल सभी लोगों की पहचान की जा सके और उन्हें कानून के कठघरे में लाया जा सके।
यह भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने LoC पर की गोलाबारी, भारतीय सेना का एक जवान शहीद