हरियाणा मोर्चरी में शव कुतरे जाने पर एनएचआरसी ने लिया संज्ञान

चंडीगढ़ : नेशनल ह्यूमन राइट्स कमीशन (एनएचआरसी) ने हरियाणा के जींद जिले में नरवाना सिविल अस्पताल की मोर्चरी में मृत शरीर चूहों द्वारा कुतरे जाने के संबंध में मीडिया रिपोर्ट पर स्वतः संज्ञान लिया है। रिपोर्ट के अनुसार, यह मामला मोर्चरी में पहली बार नहीं हुआ है और इससे मानवाधिकारों के गंभीर उल्लंघन के संकेत मिलते हैं।

आयोग ने इसे अत्यंत संवेदनशील मामला बताते हुए कहा कि यदि रिपोर्ट में वर्णित तथ्य सही पाए गए, तो यह मानव गरिमा और मानवाधिकारों का गंभीर हनन है। इसी क्रम में एनएचआरसी ने हरियाणा सरकार के मुख्य सचिव को नोटिस जारी कर दो सप्ताह के भीतर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अस्पताल प्रशासन ने दावा किया कि मोर्चरी के फ्रीजर की मरम्मत के लिए संबंधित कंपनी को शिकायत भेजी गई थी, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। फिलहाल चूहों को फ्रीजर में प्रवेश से रोकने के लिए जाली लगाई गई है, जिसे अस्थायी समाधान माना जा रहा है।

आयोग ने स्पष्ट किया कि ऐसी घटनाएं अस्पताल व्यवस्था में गंभीर लापरवाही को दर्शाती हैं, जिन पर राज्य सरकार को तत्काल कदम उठाना चाहिए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें