अगली बार मेरा मंच धूप में और बच्चे छांव में बैठें….शिवपुरी में आते ही बोलें सिंधिया 

शिवपुरी, मध्यप्रदेश: शनिवार को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिवपुरी के माधवराव सिंधिया खेल परिसर में आयोजित खेल अलंकरण सम्मान समारोह 2025-26 में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों और कोचों को सम्मानित करने के साथ-साथ स्वास्थ्य सेवाओं को भी बड़ी राहत देने वाले कदमों की घोषणा की।

मध्यप्रदेश लीग की तारीफ, IPL जैसी सफलता की उम्मीद

अपने भाषण में सिंधिया ने कहा कि,

“सिंधिया परिवार की अगली पीढ़ी ने मध्य प्रदेश लीग की शुरुआत की है, जो एक दिन आईपीएल जैसी लोकप्रियता हासिल करेगी।”

उन्होंने बताया कि पिछले साल ग्वालियर में आयोजित इस टूर्नामेंट में शामिल 5 टीमों के 6 खिलाड़ी अब IPL में खेल रहे हैं।

इस मौके पर उन्होंने आयोजकों को सुझाव दिया कि,

“अगली बार मेरा मंच धूप में और बच्चे छांव में बैठें।”

शिवपुरी जिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड सुविधा फिर शुरू

सिंधिया ने शिवपुरी जिला अस्पताल में नई अल्ट्रासाउंड मशीन का उद्घाटन किया।

  • अस्पताल में यह सेवा पिछले 5 सालों से बंद थी, क्योंकि रेडियोलॉजिस्ट की नियुक्ति नहीं हो पाई थी।
  • अब प्रशासन ने निजी अल्ट्रासाउंड केंद्रों के डॉक्टरों के साथ मिलकर सेवा पुनः शुरू की है।
  • प्रत्येक अल्ट्रासाउंड के लिए विभाग द्वारा डॉक्टरों को ₹300 दिए जाएंगे।

लाभ:

  • जो मरीज निजी सेंटरों पर ₹900 तक खर्च कर रहे थे, अब उन्हें यह सेवा नि:शुल्क मिलेगी।
  • सप्ताह में 5 दिन डॉक्टरों की ड्यूटी जिला अस्पताल में तय की जाएगी।

बच्चों के लिए बना नया वार्ड

  • अस्पताल में अब 30 बिस्तरों का नया चिल्ड्रन वार्ड तैयार किया गया है।
  • इससे अस्पताल में बच्चों के लिए कुल 80 बिस्तर उपलब्ध हो जाएंगे।

ये भी पढ़े – उत्तराखंड सड़क दुर्घटना : पलटे वाहन में लगी भीषण आग, 2 लोग झुलसे

सिंधिया ने कही ये बड़ी बातें

  1. 400 बिस्तरों वाले अस्पताल को 600 बिस्तरों में अपग्रेड करने का प्रस्ताव सीएम और स्वास्थ्य मंत्री को भेजा जाएगा।
  2. मानव संसाधन की कमी दूर करने और नए पदों की स्वीकृति का प्रयास किया जाएगा।
  3. एएलएस एम्बुलेंस, नए जनरेटर, और फायर प्लानिंग के लिए भी जल्द काम शुरू होगा।
  4. MRI मशीन की मांग को प्राथमिकता देकर पूरा कराने का भरोसा दिया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एक यूट्यूबर से पाकिस्तनी एजेंट तक क्या है ज्योति मल्होत्रा की कहानी ? सपा मीडिया सेल के एक्स अकाउंट से डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पर अभद्र टिप्पणी जेपी अमन सोसाइटी में आंधी, 40 से अधिक फ्लैटों के दरवाजे उड़े ट्रंप सरकार में आतंकवादी की एंट्री रेगुलर कॉलेज नहीं आ रहा था पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाला दविंदर