चंद्रिका देवी मंदिर में श्रद्धालुओं से मारपीट की खबर सोशल मीडिया पर वायरल

लखनऊ : पीयूष शर्मा अपने परिवार के साथ मां चंद्रिका देवी मंदिर दर्शन करने गए थे। इस दौरान प्रसाद बेचने वाले दुकानदारों ने उन्हें अपने-अपने दुकानों से सामान खरीदने के लिए दबाव डाला।

जब पीड़ित पक्ष ने मना किया, तो दुकानदारों के साथ उनका वाद विवाद हुआ, जो बाद में मारपीट में बदल गया। इस घटना के संबंध में पीड़ित पक्ष द्वारा तहरीर दी गई है। तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें