हिमाचल के चंबा में भूस्खलन से नवविवाहित दंपति मलबे में दबे, पत्नी की मौत, पति की तलाश जारी

चंबा (हिमाचल प्रदेश) : विकास खंड मैहला की ग्राम पंचायत चड़ी के सूताह गांव में रविवार रात भारी बारिश ने भीषण तबाही मचाई। बारिश के चलते हुए भूस्खलन और विशाल चट्टानों के गिरने से एक मकान पूरी तरह ध्वस्त हो गया। इस हादसे में नवविवाहित दंपति मलबे में दब गए, जिसमें पत्नी पल्लवी का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि पति राहुल (गांव कियानी) की तलाश अब भी जारी है।

मायके आई थी नवविवाहिता, हुआ दर्दनाक हादसा

पल्लवी और राहुल की शादी फरवरी 2024 में ही हुई थी। हादसे के वक्त यह नवविवाहित जोड़ा पल्लवी के मायके आया हुआ था और परिजनों से अलग पास के एक नए मकान में सो रहा था। रविवार रात हुई मूसलधार बारिश के चलते गांव के ऊपरी हिस्से से भारी भूस्खलन हुआ और चट्टानें सीधे मकान पर गिर पड़ीं। मकान पूरी तरह मलबे में तब्दील हो गया।

परिजन बचे, नवविवाहित जोड़ा दब गया

जहां पुराने मकान में सो रहे अन्य परिजन सुरक्षित बच निकले, वहीं पल्लवी और राहुल की नींद कभी न खुल सकी। ग्रामीणों ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया। मलबे से पल्लवी का शव बाहर निकाला गया, लेकिन राहुल अब भी लापता है।

राहत कार्य जारी, दुर्गम इलाका बना बाधा

प्रशासनिक और पुलिस टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन युद्धस्तर पर जारी है। हालांकि, चट्टानों के विशाल आकार और क्षेत्र की दुर्गमता के चलते बचाव कार्य में दिक्कतें आ रही हैं। फिर भी प्रशासन और ग्रामीण मिलकर मलबा हटाने और राहुल की तलाश में लगे हुए हैं।

गांव में पसरा मातम

इस दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया है। हर आंख नम है और लोग इस त्रासदी से स्तब्ध हैं। साथ ही यह घटना एक बार फिर चेतावनी बनकर सामने आई है कि बारिश के मौसम में पहाड़ी इलाकों में रहने वाले लोगों को बेहद सतर्क रहना चाहिए, क्योंकि खतरा कभी भी अचानक आ सकता है।

यह हादसा न सिर्फ एक नवविवाहित जोड़े के सपनों का अंत बन गया, बल्कि इलाके के लोगों को प्राकृतिक आपदा के सामने इंसानी मजबूरी का एहसास भी करा गया।

ये भी पढ़े – ओबामा को कॉलर से उठाया, दुनिया देखती रह गई : ट्रंप का पॉलिटिकल स्टंट!

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

DJ की आवाज से भड़का हाथी कांवड़ियों पर किया हमला वडोदरा की सड़कों पर टहला मगरमच्छ, लोगों में हड़कंप दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन