समुचित व्यवस्थाओ से लैस होगा नया बस स्टेशन
भास्कर समाचार सेवा
मथुरा। एनएच 19 पर स्थित नवनिर्मित बस स्टैंड का निरीक्षण सोमवार को किया गया। प्रबन्धक आगरा के द्वारा किया जा रहा है। जिला अधिकारी ने बताया कि बस स्टेशन के संचालन किये जाने पर जो भी कमियां परीलक्षित होंगी उन्हें तत्काल सही कराया जाएगा और स्टाफ ड्यूटी लगायी जाएगी l साथ ही जिलाधिकारी पुलकित खरे ने नवनिर्मित बस अड्डा का बारीकी से निरीक्षण किया और आवागमन के मार्गों का जायजा लिया l उन्होंने बस अड्डे को जोड़ने वाले सभी मार्गों को देखा और सभी प्रकार की सम्भावित आवागमन के श्रोता को ढूंढे l संचालन, गोवर्धन चौराहे पर सुचारू होगी यातायात व्यवस्था l कैन्टीन / स्टॉल उठाये जाने के सम्बन्ध में उक्त बस स्टेशन पर स्थापित कैन्टीन / स्टॉल को ठेके पर उठाये जाने की कार्यवाही क्षेत्रीय स्तर से जल्द की जाए । क्षेत्रीय प्रबन्धक आगरा द्वारा यथाशीघ्र टेण्डर प्रक्रिया से ठेका उठाये जाने की कार्यवाही अविलम्ब किए जाने के लिए निर्देशित किया गया l लाइट व्यवस्था ,यात्री सुविधा के सम्बन्ध में बस स्टेशन पर समुचित मात्रा में प्रकाश / पंखों की व्यवस्था की जाए । पीने के लिये पानी की भी समुचित व्यवस्था हो। जनरेटर लगवाये जाने की कार्यवाही यथाशीघ्र की जाए। फर्नीचर व्यवस्था के सम्बन्ध में यात्रियों के बैठने के लिये बस स्टेशन पर पर्याप्त मात्रा में फर्नीचर उपलब्ध हुए हैं। शुरुआती दौर में 15-20 बसों का संचालन करने के निर्देश दिए।