
इंदौर। इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 337 रन बनाए। भारत को मैच जीतने के लिए 338 रनों का लक्ष्य मिला है।
न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। अर्शदीप सिंह ने पहले ही झटके के रूप में हेनरी निकोल्स को बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया। इसके बाद हर्षित राणा ने डेवोन कॉनवे को आउट कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई। कॉनवे सिर्फ 5 रन बना सके। तीसरा झटका विल यंग के रूप में लगा। यंग ने 41 गेंदों में 30 रन बनाए।
इसके बाद डेरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स ने पारी को संभाला और एक मजबूत साझेदारी की। लगातार दूसरे मैच में डेरिल मिचेल ने शानदार शतक जड़ा। वही फिलिप्स ने भी शतक लगाया। दोनों बल्लेबाजों ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए टीम का स्कोर 250 रन के पार पहुंचाया।
इस महत्वपूर्ण साझेदारी को अर्शदीप सिंह ने ग्लेन फिलिप्स का विकेट लेकर तोड़ा। फिलिप्स ने 88 गेंदों में 106 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इसके कुछ ही देर बाद डेरिल मिचेल भी आउट हो गए। मिचेल को मोहम्मद सिराज ने पवेलियन भेजा। मिचेल ने 131 गेंदों में 137 रन की शानदार पारी खेली।
निचले क्रम में मिचेल हे ने 2 रन, जैक फॉल्क्स ने 10 रन और क्रिस्टियन क्लार्क ने 11 रन बनाए। माइकल ब्रेसवेल 28 रन बनाकर नाबाद लौटे।
भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा ने 3-3 विकेट झटके। कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज को 1-1 सफलता मिली।
3 रन बनाकर आउट हुए अय्यर
12वें ओवर की दूसरी गेंद पर कैच आउट हुए श्रेयस अय्यर. क्रिस क्लार्क की गेंद पर उपकप्तान पुल शॉट लगाना चाहते थे, लेकिन गति से चकमा खाए. मिड ऑन पर खड़े जकारी ने कैच पकड़ा. अय्यर ने 10 गेंदों में 3 रन बनाए.
शुभमन गिल 23 रन बनाकर आउट
6.4 ओवर: काइल जैमीसन की गेंद टप्पा खाकर अंदर की तरफ घूमी. शुभमन गिल ने डिफेन्स करना चाहा, लेकिन गेंद पैड पर लगकर सीधा स्टंप पर जाकर लगी. गिल 23 रन बनाकर पवेलियन लौटे. 45 के स्कोर पर गिरा भारत का दूसरा विकेट.















