
वेलिंगटन। न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में रोमांचक दो विकेट की जीत दर्ज करते हुए तीन मैचों की सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर लिया। जैक फॉल्क्स और ब्लेयर टिकनर ने आख़िरी क्षणों में जबरदस्त धैर्य दिखाते हुए बेहतरीन बल्लेबाजी कर टीम को जीत की मंज़िल तक पहुंचाया।
इंग्लैंड की टीम एक बार फिर बल्लेबाज़ी में नाकाम रही और 40.2 ओवर में सिर्फ 222 रन पर सिमट गई। यह लगातार तीसरा मौका था, जब इंग्लैंड की टीम अपनी 50 ओवरों की पारी पूरी नहीं खेल पाई। न्यूजीलैंड के तेज़ गेंदबाज़ ब्लेयर टिकनर ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 10 ओवर में 4 विकेट पर 64 रन दिए और सीरीज में कुल आठ विकेट लेकर सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बने।
223 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की शुरुआत मज़बूत रही। डेवोन कॉनवे (34) और रचिन रविंद्र (46) ने पहले विकेट के लिए 78 रन की साझेदारी की। हालांकि इसके बाद लगातार विकेट गिरते गए — विल यंग (1), टॉम लैथम (10, रन आउट) और माइकल ब्रेसवेल (13) जल्दी आउट हो गए। कप्तान मिशेल सैंटनर (27) ने कुछ देर टिकने की कोशिश की, लेकिन इंग्लैंड लगातार प्रहार करता रहा।
डैरिल मिशेल (44 रन, 68 गेंद) ने संघर्षपूर्ण पारी खेली, लेकिन उनके आउट होते ही न्यूजीलैंड का स्कोर 196/8 (38.3 ओवर) हो गया और मुकाबला इंग्लैंड की ओर झुकता नज़र आया। हालांकि, इसके बाद फॉल्क्स (नाबाद 17) और टिकनर (नाबाद 12) ने संयमित बल्लेबाज़ी करते हुए 30 रनों की अविजित साझेदारी की और टीम को 44.4 ओवर में जीत दिला दी।
इंग्लैंड की ओर से जेमी ओवरटन ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 10 ओवर में 2/32, जबकि सैम करन ने 2/46 झटके। आदिल राशिद (1/32) और ब्राइडन कार्स (1/60) ने भी योगदान दिया, लेकिन कमजोर बल्लेबाज़ी एक बार फिर इंग्लैंड के हार का कारण बनी।
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही — 4.2 ओवर में 17/3 के स्कोर पर जेमी स्मिथ, जो रूट, और बेन डकेट पवेलियन लौट गए। कप्तान हैरी ब्रुक (6) भी टिक नहीं पाए।
जोस बटलर (38 रन, 56 गेंद) ने कुछ समय तक पारी को संभाला, लेकिन विकेटों की गिरती झड़ी नहीं रुकी। निचले क्रम में जेमी ओवरटन (68 रन, 62 गेंद) और ब्राइडन कार्स (36 रन, 30 गेंद) ने 58 रनों की साझेदारी कर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
न्यूजीलैंड की ओर से टिकनर के अलावा जेकब डफी ने 3/56, जैक फॉल्क्स ने 2/27 और मिशेल सैंटनर ने 1/34 झटके। इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने न केवल सीरीज 3-0 से अपने नाम की, बल्कि इंग्लैंड की कमजोर बल्लेबाज़ी पर अपनी गेंदबाज़ी की गहराई से मुहर लगा दी।















