बैंकों द्वारा सेवा शुल्क के नाम पर खाताधारकों से विभिन्न प्रकार के चार्ज लिए जा रहे हैं, लेकिन नए साल में बैकिंग सेवा का उपयोग करना और भी महंगा हो जाएगा। यह झटका बैंक के सामान्य खाताधारकों से लेकर सभी प्रकार के खातों में लगने वाला है। सूत्रों के अनुसार 20 जनवरी के बाद से बैकिंग सर्विस के नाम पर बैंक अतिरिक्त चार्ज वसूलना प्रारंभ कर देगा। इसके तहत बैंक में रुपये जमा करने से लेकर चेक के माध्यम से राशि निकालने पर भी संबंधित खाताधारक को अतिरिक्त शुल्क राशि देने होगी।
जानकारी के मुताबिक
बैंक से जुडी सात सेवाओं पर अतिरिक्त चार्ज लगाए गए हैं। इनके चार्ज सीधे अकाउंट से कटेंगे। बैकिंग सेवा में इस बदलाव से व्यापार से जुड़े लोगों के साथ-साथ अन्य खाताधारक भी इस अतिरिक्त शुल्क के बोझ से लदेंगे। जानकारी के मुताबिक बैंक में रुपये जमा करने के लिए या रकम निकालने के लिए चार्ज लगेगा। वहीं बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर बदलवाने पर ही शुल्क देना होगा। इसके साथ ही केवाईसीए में पता बदलवाने और नेट बैकिंग व चेक बुक के लिए चार्ज लगेगा।
आगामी 20 जनवरी से सेवा शुल्क के नाम पर खाताधारकों से विभिन्न प्रकार के चार्ज लिए जाएंगे। इनमें सेविंग अकाउंट से 50 हजार रुपये तक राशि पर 10 रुपये, एक बार चेक क्लीरेंस पर 10 रुपये, एक दिन में एक से ज्यादा ट्रांजेक्शन पर 10 रुपये, साइन और फोटो वेरीफिकेशन के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर बदलवाने के लिए 25 रुपये, पासबुक के लिए 50 रुपये, चेक बुक के लिए 25 रुपये, नेट बैंकिग के लिए 25 रुपये, पिन और पासवर्ड चेंज करने के लिए 10 रुपये शुल्क लगेगा।
















