Alexa+ का नया वर्जन आया: ऑर्डर से लेकर गाड़ी और टिकट तक, अब याद रखेगा आपकी जरूरी चीजें

लखनऊ डेस्क: Amazon ने Alexa+ को लॉन्च कर दिया है, जो अब जनरेटिव AI तकनीक के साथ आता है। यह नया वर्जन यूजर्स को लंबी और अधिक स्मार्ट बातचीत का अनुभव प्रदान करेगा। Alexa+ में लार्ज लैंग्वेज मॉडल्स और एजेंटिक कैपेबिलिटीज शामिल हैं, जिससे यह पहले से अधिक पर्सनलाइज्ड और स्मार्ट बन गया है। अब यूजर अलेक्सा से बेहतर तरीके से बातचीत कर सकते हैं, और यह पर्सनल असिस्टेंट उनकी बातें समझने में और अधिक सक्षम होगा।

नए वर्जन के प्रमुख फीचर्स:

Amazon का दावा है कि Alexa+ अब स्मार्ट होम एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाएगा। यह यूजर्स को एक ही वॉयस कमांड से कई स्मार्ट डिवाइस कंट्रोल करने की सुविधा देता है। उदाहरण के तौर पर, यदि यूजर कहता है कि “शाम हो गई है”, तो Alexa+ लाइट्स को स्विच ऑन कर देगी। इसके साथ ही, यूजर अपनी पसंदीदा म्यूजिक और आर्टिस्ट के बारे में बातचीत कर सकते हैं, और यहां तक कि फिल्मों के कैरेक्टर्स और दृश्यों के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यह ChatGPT की तरह कठिन सवालों के जवाब भी दे सकता है।

वॉइस कमांड पर होने वाले काम:

Alexa+ अब लंबी बातचीत करने में सक्षम है और रियल-टाइम न्यूज भी दे सकता है। यह यूजर की डाइट, एलर्जी और हेल्थ संबंधी सुझाव भी देगा। साथ ही, यह रेसिपी, टिकट नंबर और रेस्टोरेंट के नाम जैसी जानकारी भी याद रख सकता है। वॉइस कमांड से यूजर ग्रॉसरी लिस्ट बना सकता है और उसे ऑर्डर भी कर सकता है। इसके अलावा, Alexa+ इमेज भी जनरेट कर सकता है और अमेजन डिवाइस पर अनाउंसमेंट भेज सकता है।

फ्री एक्सेस:

Amazon प्राइम सब्सक्राइबर्स को Alexa+ का फ्री एक्सेस मिलेगा। यह सेवा मार्च के अंत तक एलिजिबल कस्टमर्स के लिए उपलब्ध हो जाएगी। सबसे पहले, Echo Show 8, 10, 15 और 21 डिवाइस पर इसका अर्ली एक्सेस मिलेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई