यूकेएसएसएससी पेपर लीक में नया मोड़ : मोबाइल प्रतिबंध के बावजूद फोटो बाहर कैसे गया?

देहरादून : यूकेएसएसएससी की स्नातक स्तरीय परीक्षा का पेपर बाहर आना अभी भी रहस्य बना हुआ है। जांच में यह तो स्पष्ट हो गया कि परीक्षा केंद्र में लगाए गए जैमर काम नहीं कर रहे थे, लेकिन बड़ा सवाल यह है कि जब मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर सख्त प्रतिबंध था, तब परीक्षा कक्ष के भीतर से फोटो कैसे खींची गई।

आयोग ने सभी अभ्यर्थियों की सख्त जांच के बाद ही उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया था। इसके बावजूद आयोग ने अपनी पर्यवेक्षक रिपोर्ट के आधार पर स्वीकार किया है कि परीक्षा कक्ष से फोटो खींचकर बाहर भेजी गई। अब यह सवाल खड़ा हो गया है कि वह मोबाइल किसका था और क्या इस घटना में आरोपी खालिद को किसी की मदद मिली थी।

पेपर भेजने का आरोपी खालिद अभी तक पुलिस की गिरफ्त में नहीं है। आयोग भी यह पता लगाने में जुटा है कि खालिद की सहायता किसने की। सचिव डॉ. शिव कुमार बरनवाल ने कहा कि संभव है कि किसी अन्य व्यक्ति ने उसकी मदद की हो, लेकिन फिलहाल कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। उन्होंने बताया कि पुलिस की पूछताछ में ही इस रहस्य से पर्दा उठ सकेगा कि खालिद ने कड़े प्रतिबंधों के बावजूद तस्वीरें बाहर कैसे भेजीं।

ये भी पढे़ – UKSSSC : पेपर लीक रोकने के बावजूद सभी 445 परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा पर सवाल!

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें