प्रेम प्रसंग में नया मोड़ : युवती ने परिजनों के खिलाफ पुलिस का खटखटाया दरवाज़ा

हरिद्वार : लक्सर की सुल्तानपुर चौकी क्षेत्र में प्रेम प्रसंग के एक मामले ने नया मोड़ उस समय ले लिया, जब एक युवती ने अपने ही परिजनों के खिलाफ पुलिस से शिकायत कर दी। युवती का आरोप है कि उसके परिजन उसकी शादी उसके प्रेमी से नहीं होने देना चाहते।

युवती ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका प्रेम संबंध रोशनाबाद के आन्नेकी गांव निवासी गुलाम साबिर से लंबे समय से चल रहा है। दोनों एक-दूसरे से शादी करना चाहते हैं लेकिन युवती के परिजन इस रिश्ते के खिलाफ हैं। पुलिस ने दोनों पक्षों को चौकी बुलाकर जब पूछताछ की तो पता चला कि युवक और युवती दोनों बालिग हैं। युवती की उम्र 22 वर्ष बताई गई है। पुलिस ने परिजनों को समझाया कि दोनों अपनी मर्जी से शादी करने के लिए स्वतंत्र हैं।

बताया जा रहा है कि युवती को जब यह पता चला कि उसके परिजन उसकी शादी कहीं और तय करने की कोशिश कर रहे हैं, तो उसने प्रेमी को बुला लिया और उसके साथ जाने की जिद पर अड़ गई। दोनों पक्षों के बीच बातचीत हुई, जिसके बाद युवती के परिजन आखिरकार रिश्ते के लिए मान गए।

हालांकि अब भी शादी को लेकर विवाद बना हुआ है। युवती के परिजन चाहते हैं कि शादी घर पर ही हो, जबकि लड़के पक्ष का कहना है कि वे मोहम्मदपुर कुनारी स्थित अपने रिश्तेदार के घर पर शादी करना चाहते हैं। उनका आरोप है कि अगर शादी लड़की के घर पर की गई तो किसी विवाद या मारपीट की संभावना हो सकती है। फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों को शांति बनाए रखने की सलाह दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें